5 महीने से लगातार गिर रहा शेयर बाजार, कब तक यूं ही बैठकर देखती रहेगी सरकार या है कुछ प्लान?

Must Read

Last Updated:March 03, 2025, 16:20 ISTStock Market Crash: शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. निवेशकों के बीच हाहाकार मचा हुआ है. सरकार से शेयर बाजारों में गिरावट को रोकने के लिए दखल देने की मांग बढ़ रही है. वहीं, सूत्रों के मुताबिक, सरकार ‘वेट ए…और पढ़ेंशेयर बाजार में गिरावट पर ब्रेक लगेगा या नहीं?हाइलाइट्सशेयर बाजार में 5 महीने से गिरावट जारी है.सरकार ‘वेट एंड वॉच मोड’ में है.STT और LTCG टैक्स में कटौती की संभावना नहीं.Stock Market Crash: शेयर बाजार में करीब 5 महीने से गिरावट का दौर जारी है. केवल फरवरी में ही सेंसेक्स में 4000 अंक की गिरावट आई है और इससे निवेशकों के 40 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. शेयर बाजार के निवेशक और आम लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि सरकार बाजार में गिरावट को देखती रहेगी या कुछ राहत देने का अपाय करेगी? सरकार से शेयर बाजारों में गिरावट को रोकने के लिए दखल देने की मांग बढ़ रही है.

निवेशकों के राहत देने के लिए कुछ उपायों में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स में कटौती या इसे खत्म करने की संभावना शामिल है. इसके अलावा, सिक्योरिटी ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) को कम करने या खत्म करने की मांग भी फिर से उठी है. हालांकि, सरकारी सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि सरकार ‘वेट एंड वॉच मोड’ में है और किसी भी तात्कालिक दखल की योजना नहीं है. सरकार को उम्मीद है कि बाजार 6 हफ्तों में ठीक हो जाएगा और किसी भी टैक्स से जुड़े बदलाव की घोषणा बजट में की जाएगी.

STT और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में कटौती की संभावना नहींसरकार का मानना है कि शेयर बाजारों में गिरावट ग्लोबल अनिश्चितता के कारण हो रही है और यह एक ओवर-वैल्यूड बाजार का करेक्शन है. इसलिए, मार्केट पार्टिसिपेंट की ओर सुझाए गए उपाय जरूरी नहीं कि मामले का समाधान करें. सरकारी सूत्र ने कहा कि एसटीटी वैसे भी कम है. सरकार रेवेन्यू छोड़ नहीं सकती, खासकर जब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स बाजारों में गिरावट का कारण नहीं है.

2024-25 के बजट में एसटीटी रेट्स में बढ़ोतरीइक्विटी शेयर की खरीद पर 0.1 फीसदी STT लगाया जाता है. जुलाई 2024 से, सभी एसेट्स क्लास में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर 12.5% का समान टैक्स रेट लागू होती है. बजट 2025-26 में इनकम टैक्स दरों में कटौती के बावजूद सिक्योरिटीज ट्रांजैक्शन टैक्स (STT) रेवेन्यू पर बेस्ड इनकम टैक्स कलेक्शन में 14.4 फीसदी की ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है. केंद्र सरकार ने 2024-25 के बजट में अलग-अलग ट्रेडिंग सेगमेंट्स में एसटीटी रेट्स में बढ़ोतरी की थी. ऑप्शंस ट्रेडिंग के लिए रेट 0.0625 फीसदी से बढ़ाकर 0.1 फीसदू कर दी गई, जबकि फ्यूचर्स ट्रेडिंग के लिए रेट 0.0125 फीसदी से बढ़ाकर 0.02 फीसदी कर दी गई.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 03, 2025, 16:12 ISThomebusiness5 महीने से लगातार गिर रहा शेयर बाजार, कब तक यूं ही बैठकर देखती रहेगी सरकार?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -