Last Updated:July 16, 2025, 16:09 ISTडिक्सन टेक्नोलॉजीज ने Q टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी खरीदी है, जिससे कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल निर्माण में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी. यह कदम भारत के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट इकोसिस्टम को मजबूत करेगा.डिक्सन टेक्नोलॉजी के शेयर आज बढ़कर बंद हुए हैं. हाइलाइट्सडिक्सन ने Q टेक इंडिया में 51% हिस्सेदारी खरीदी.डिक्सन का शेयर 16,104 रुपये पर बंद हुआ.डील से भारत के कंपोनेंट इकोसिस्टम को मजबूती मिलेगी.नई दिल्ली. डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) ने क्यू टेक इंडिया (Q Tech India) में 51% हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है. यह डील कंपनी की कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल जैसे अहम कंपोनेंट्स में अपनी पकड़ मज़बूत करने की रणनीति का हिस्सा है. डिक्सन ने घोषणा की है कि वह Q टेक इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी लेकर हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग में अपनी क्षमता बढ़ाएगी. यह कदम भारत के इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट इकोसिस्टम को मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है.
डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ ने 51% हिस्सेदारी के साथ Q टेक इंडिया को खरीदने का ऐलान कर दिया है. यह अधिग्रहण प्राइमरी और सेकेंडरी निवेश के ज़रिए पूरा किया जाएगा. Q टेक इंडिया, क्यू टेक ग्रुप की भारतीय शाखा है, जो मोबाइल, ऑटोमोटिव और IoT डिवाइसेज के लिए कैमरा और फिंगरप्रिंट मॉड्यूल बनाती है. इस साझेदारी से डिक्सन को हाई-प्रिसिशन मैन्युफैक्चरिंग, नई टेक्नोलॉजी और टैलेंटेड टीम का लाभ मिलेगा.
क्या बदलेगा इस डील से?
डिक्सन का मकसद है कि वो कैमरा और फिंगरप्रिंट जैसे क्रिटिकल कंपोनेंट्स के निर्माण में आत्मनिर्भर बने. इस डील के बाद डिक्सन न सिर्फ बेहतर टेक्नोलॉजी अपनाएगी, बल्कि देश में रोजगार और स्किल डेवलपमेंट को भी बढ़ावा देगी. कंपनी का कहना है कि यह अधिग्रहण उसे भारत के बढ़ते कंपोनेंट इकोसिस्टम में “मीनिंगफुल योगदान” देने में मदद करेगा.
भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की दिशा में कदम
डिक्सन की यह रणनीति ‘मेक इन इंडिया’ विजन से भी मेल खाती है. कंपनी भारत में कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना चाहती है, ताकि विदेशों से आयात पर निर्भरता कम हो. Q टेक के साथ साझेदारी डिक्सन को एक ऐसा प्लेटफॉर्म देगी, जिससे वह अपने प्रोडक्ट्स को और इनोवेटिव और कॉम्पिटिटिव बना सके.Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessअचानक चर्चा में क्यों आया ये ₹16000 का शेयर, 5 साल में 11 गुना बढ़ा दिया निवेश
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News