Diwali 2024 Stock Picks: दिवाली पर नई खरीदारी करना शुभ माना जाता है इसलिए हर साल लोग शेयर, सोना और प्रॉपर्टी में निवेश करते हैं. अगर आप भी दिवाली शेयर खरीदते हैं तो ब्रोकरेज हाउस की ओर से सुझाए गए चुनिंदा स्टॉक में पैसा लगा सकते हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अच्छे रिटर्न के लिए 10 शेयरों पर निवेशकों को दांव लगाने की सलाह दी है. इन शेयरों में बैंक, सीमेंट, फाइनेंस और मेटल सेक्टर के स्टॉक शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटीज की राय है कि आने वाले साल में इन शेयरों और सेक्टर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है.
लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस ने अपने नोट में कहा, “हमने 10 शेयरों का एक पोर्टफोलियो बनाया है जो आकर्षक निवेश के अवसर प्रदान करते हैं. इनमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कैटेगरी के शेयर शामिल हैं जो कम रिस्क के साथ रिवॉर्ड देने वाले हैं.
-ब्रोकरेज हाउस ने बैंक ऑफ इंडिया के शेयर पर 132 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
-जेके लक्ष्मी सीमेंट लिमिटेड को 936 रुपये के टारगेट प्राइस के नजरिये से खरीदा जा सकता है.
-ज्योति लैब्स लिमिटेड को 600 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी गई है.
-एल एंड टी फाइनेंस के शेयरों में 219 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी गई है.
-नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड के शेयरों पर 270 रुपये का प्राइस टारगेट दिया गया है.
-नवीन फ्लोरिन इंटरनेशन लिमिटेड के शेयरों को 3948 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है.
-एनसीसी लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस ने 363 रुपये का प्राइस टारगेट दिया गया है.
-पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों को 1160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदा जा सकता है.
*रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस ने 3243 रुपये का टारगेट दिया है.
-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने 960 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदी की राय दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर आधारित है. इनमें से किसी भी शेयर में पैसा लगाने से पहले सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें. )
*(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Tags: Diwali offer, Multibagger stock, Stock marketFIRST PUBLISHED : October 31, 2024, 12:10 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News