Business Cycle Fund: दिवाली पर इस फंड से बढ़ाएं अपने पोर्टफोलियो की चमक, एक साल में 56% तक का दिया रिटर्न

0
38
Business Cycle Fund: दिवाली पर इस फंड से बढ़ाएं अपने पोर्टफोलियो की चमक, एक साल में 56% तक का दिया रिटर्न

नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर हम घर में धन और संपन्नता लाने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. इस बार दिवाली पर आप अपने पोर्टफोलियो में बिजनेस साइकिल से जुड़े म्यूचुअल फंड (Business Cycle Funds) को शामिल कर सकते हैं. बीते साल इन म्यूचुअल फंड ने 32-56 फीसदी का मजबूत रिटर्न दिया है. इस दौरान चएसबीसी (HSBC), महिंद्रा मनुलाइफ (Mahindra Manulife) और क्वांट (Quant) की योजनाओं से निवेशकों से 50 फीसदी से ज्याद का रिटर्न मिला है.

क्या है बिजनेस साइकिल फंड?
बिजनेस साइकिल फंड, म्यूचुअल फंड का ही एक प्रकार है, जो इकोनॉमिक साइकिल के अलग-अलग चरणों के दौरान ऐसे शेयरों और सेक्टर्स में निवेश करते हैं जिनके उस समय की परिस्थितियों के आधार पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद होती है. इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, इन टॉप-3 फंड ने निफ्टी 500 टीआरआई इंडेक्स से काफी बेहतर प्रदर्शन किया है, जिसने इसी अवधि में 35.11 फीसदी रिटर्न दिया.

बाजार में 16 बिजनेस साइकिल फंड
आनंद राठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज ने कहा कि यह शानदार ग्रोथ इन फंड में निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी को दर्शाती है. फिलहाल बाजार में केवल 16 बिजनेस साइकिल फंड हैं, जिनमें से केवल 3 ने 3 साल का टैन्योर पूरा किया है. इस कैटेगरी की एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर, 2021 के 17,238 करोड़ रुपये से दोगुना से ज्यादा होकर 37,487 करोड़ रुपये हो गई हैं.

कहां पैसा लगाते हैं  बिजनेस साइकिल फंड
ऐसे फंड इकोनॉमिक साइकिल  चक्र की पहचान करने की कोशिश करते हैं और फिर उन सेक्टर्स से शेयर चुनते हैं जो संबंधित बाजार स्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते है. ये फंड अर्थव्यवस्था की मंदी या शुरुआती सुधार जैसी अलग-अलग स्थितियों के आधार पर विभिन्न सेक्टर्स में अपने निवेश को लगाते-निकालते हैं.

42 फीसदी का औसत रिटर्न
वर्तमान में उपलब्ध 16 ऐसे फंड्स में से 10 म्यूचुअल फंड का रिकॉर्ड एक साल से ज्यादा का है और एक को छोड़कर सभी ने पिछले 12 महीनों में निफ्टी 500 टीआरआई से बेहतर प्रदर्शन किया है. इंडस्ट्री डेटा के मुताबिक, इन 10 फंड ने औसतन 42 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Mutual fund, Mutual funds, Share market, Stock market

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here