सिगरेट बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर देगी ₹35 का डिविडेंड, जानिए रिकॉर्ड डेट

Must Read

Dividend Stock: गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) सिगरेट की दुनिया का जाना माना नाम है. यह कंपनी रेड स्क्वायर, रेड एंड व्हाइट, कैवेंडर्स, स्टेलर और फोकस जैसे ब्रांड नाम से सिगरेट बनाती है. अब कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. सिगरेट और तंबाकू प्रोडक्ट्स बेचने वाली यह कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 35 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है.

डिविडेंड का ऐलान कंपनी के बोर्ड की 19 नवंबर को हुई मीटिंग के बाद की गई थी. अंतरिम डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 29 नवंबर 2024 है. इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.

भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शामिलगॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का कहना है कि वह पात्र शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर की तारीख से शुरू होने वाली 30 दिन की अवधि में कर देगी. यह कंपनी मोदी एंटरप्राइजेज-केके मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है. यह भारत की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में शामिल है.

शेयर में सालभर में 173 फीसदी की तेजीगॉडफ्रे फिलिप्‍स इंडिया लिमिटेड शेयर एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है. एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है. बीते एक साल में शेयर 173 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं एक सप्ताह में कीमत 8 फीसदी नीचे आई है. कंपनी के शेयर की कीमत शुक्रवार (22 नवंबर) को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 5,623 रुपये पर बंद हुई. कंपनी का मार्केट कैप 29200 करोड़ रुपये है
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 18:31 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -