नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले हमेशा मल्टीबैगर स्टॉक्स के साथ ही डिविडेंड देने वाले शेयरों की तलाश में भी रहते हैं. डिविडेंड नियमित आय (Passive Income) का साधन है और इसीलिए डिविडें -देने वाले स्टॉक्स अहम हो जाते हैं. डिविडेंड (Dividend) एक कंपनी द्वारा अपने शेयरधारकों को अपने मुनाफे का एक हिस्सा वितरित करने के रूप में दी जाने वाली राशि है.डिविडेंड तभी मिलता है, जब आप कंपनी के शेयरधारक हों और डिविडेंड घोषणा की तारीख (Record Date) तक शेयर आपके पास हों. कुछ कंपनियां ऐसी है, जो लगातार अपने निवेशकों को डिविडेंड देती हैं.
आज हम आपको ऐसी ही तीन कंपनियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने लगातार चार वर्षों से डिविडेंड दिया है. इन कंपनियों में गुजरात पिपावाव पोर्ट, डीबी कॉर्प और चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन शामिल हैं. डीबी कॉर्प और गुजरात पिपावाव पोर्ट अपेक्षाकृत स्थिर सेक्टर में हैं. वहीं चेन्नई पेट्रो का बिजनेस काफी अस्थिर है. अगर आप स्थिर पैसिव इनकम चाहते हैं.
गुजरात पिपावाव पोर्ट
1992 में स्थापित यह कंपनी गुजरात के सौराष्ट्र में स्थित पिपावाव पोर्ट का संचालन करती है और A.P. मोलर-मैर्स्क समूह का हिस्सा है. FY22 में ₹4, FY23 में ₹6.1, FY24 में ₹7.3 और FY25 में ₹8.2 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया, जो वर्तमान बाजार मूल्य ₹147 पर 5.6% यील्ड देता है. हालांकि उर्वरक, कोयला और ट्रांसशिपमेंट वॉल्यूम में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन LPG और वाहन शिपमेंट में अच्छी वृद्धि हुई. कंपनी का नेट प्रॉफिट FY25 में 13% बढ़कर ₹3.9 अरब पहुंचा. FY26 और FY27 में कंपनी ₹700 करोड़ के कैपेक्स की योजना बना रही है.
डीबी कॉर्प
DB Corp हिंदी, गुजराती और मराठी में 5 प्रमुख अखबार निकालती है, जिनकी कुल पाठक संख्या 6.7 करोड़ से ज्यादा है. FY22 में ₹5, FY23 में ₹6, FY24 में ₹13 और FY25 में ₹12 प्रति शेयर डिविडेंड दिया गया, जो मौजूदा CMP ₹249 पर 4.8% यील्ड देता है. हालांकि FY25 में राजस्व 2.5% गिरा, लेकिन कंपनी की डिजिटल उपस्थिति और विस्तार योजनाएं भविष्य में मजबूती का संकेत देती हैं. कंपनी का ROCE 22.2% है, जो अच्छी फाइनेंशियल स्थिति दर्शाता है.
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन
इंडियन ऑयल की सहायक कंपनी, चेन्नई पेट्रो ने FY22 में ₹2, FY23 में ₹27 और FY24 में ₹55 डिविडेंड दिया था, लेकिन FY25 में ये गिरकर ₹5 प्रति शेयर हो गया. कंपनी का मुनाफा 92% गिरकर ₹2.1 अरब रह गया और रिफाइनिंग मार्जिन भी आधे रह गए.
इसकी कीमत-आय अनुपात (P/E) 49x है, जो 10-वर्षीय औसत 5x से काफी ज्यादा है. इस शेयर में हाल ही में तेज़ उछाल देखा गया है, लेकिन इसके मुनाफे में भारी उतार-चढ़ाव रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए OXBIG NEWS NETWORK हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News