नई दिल्ली. शेयर बाजार में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स आज 1436 अंक बढ़कर 79,943 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाले निफ्टी में 445 अंक बढ़कर 24188 के स्तर को पार कर गया. बाजार में आई इस तेजी के पीछे जानकारों द्वारा कई कारण बताए गए. इसमें से एक बहुत बड़ी वजह मार्केट में विदेशी निवेशकों की वापसी रही. 2 जनवरी को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 22.14 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की. वहीं, विदेशी निवेशकों ने आज जबरदस्त वापसी करते हुए 1506.75 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की.
बता दें कि शुद्ध खरीदारी का आंकड़ा वह संख्या होती है जो इन निवेशकों द्वारा पूरे दिन खरीद-बिक्री की गणना के बाद निकलती है. मसलन, एफआईआई ने आज 13402 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे लेकिन 11896 करोड़ रुपये के शेयर बेचे भी. इस तरह से शुद्ध खरीदारी 1506 करोड़ रुपये की रही.
आगे भी है तेजी की उम्मीदआज बाजार की तेजी के बारे में बताते हुए एंजेल वन के टेक्निकल व डेरिवेटिव्स विभाग के सीनियर एनालिस्ट ओशो कृष्णन ने कहा कि आज बाजार में जो भी हुआ यह मार्केट के बुलिश सेंटीमेंट की मजबूती और प्रभुत्व को स्पष्ट रूप से दर्शाता है. उनका कहना है कि यह निकट भविष्य में बाजार के ऊपर की ओर जाने का रुझान है. उन्होंने कहा कि बाजार में अब बुलिश सेंटीमेंट दिखाई दे रहा है.
निवेशकों ने छापे 6 लाख करोड़बाजार में आज आई तेजी के बाद शेयर मार्केट के निवेशकों ने दबाकर पैसा बनाया. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज बढ़कर 45,200,321.27 करोड़ रुपये हो गया. यह 1 जनवरी को 44,594,474 करोड़ रुपये था. यानी आज के कारोबार में बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों के निवेशकों को 6.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ.
बाजार में तेजी के अन्य कारणमनीकंट्रोल में छपे एक लेख में इसके कुछ कारण बताए गए हैं. दिसंबर में जीएसटी संग्रह 1.77 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा, जो 7.3% की वार्षिक वृद्धि दर्शाता है और उपभोग के साथ अर्थव्यवस्था की मजबूती को संकेत देता है. निफ्टी ने 200-डे मूविंग एवरेज पार कर तकनीकी समर्थन हासिल किया है, जिससे 23,850 से ऊपर जाने पर 24,025 तक पहुंचने की संभावना है. ऑटोमोबाइल और वित्तीय क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन के साथ लक्ज़री उपभोग क्षेत्रों, जैसे ज्वैलरी और हॉस्पिटैलिटी, से अच्छे नतीजों की उम्मीद है. वहीं, रुपये की कमजोरी और मांग में सुधार से आईटी सेक्टर में राजस्व वृद्धि की संभावनाएं मजबूत हुई हैं.
Tags: Business news, Stock marketFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 20:57 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News