सरपट भागने लगे स्टील कंपनियों के शेयर, आ गई वो खबर जिसका था बेसब्री से इंतजार!

Must Read

Last Updated:March 19, 2025, 11:27 ISTDGTR की 12% इंपोर्ट ड्यूटी सिफारिश से स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. SAIL, Tata Steel को फायदा, छोटे निर्माताओं को चिंता. वित्त मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार.आज निफ्टी का मेटल इंडेक्स करीब 1.30 फीसदी बढ़ा हुआ है. हाइलाइट्सस्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई.DGTR ने 12% इंपोर्ट ड्यूटी की सिफारिश की.SAIL और Tata Steel को फायदा, छोटे निर्माताओं को चिंता.नई दिल्ली. स्टील कंपनियों के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. निफ्टी मेटल इंडेक्स खबर लिखे जाने तक 1.30 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. हिन्दुस्तान जिंक, सेल और टाटा स्टील के शेयरों में सर्वाधिक तेजी है. मनीकंट्रोल की खबर के अनुसार, स्टील कंपनियों के शेयरों में अचानक इस तेजी की वजह डायरेक्टरेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडिज (DGTR) द्वारा की गई एक सिफारिश है. DGTR ने कहा है कि स्टील के कुछ चुनिंदा उत्पादों पर थोड़े समय के लिए 12 परसेंट इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी जाए.

पिछले काफी समय से स्टील कंपनियों की शिकायत थीं कि चीन से आने वाले बेहद सस्ते उत्पाद भारत में उनका बाजार खराब कर रहे हैं. इसलिए वह इन प्रोडक्ट्स पर अधिक ड्यूटी लगाने की मांग कर रही थीं. अब DGTR भी इस मांग का समर्थन करता हुआ दिख रहा है. इसका कहना है कि भारत में अचानक स्टील उत्पादों का इंपोर्ट बढ़ गया है. इसका असर घरेलू कंपनियों पर पड़ने की आशंका है.

किन पर लगेगी ड्यूटीसरकार ने हॉट रोल्ड कॉइल्स, शीट्स, प्लेट्स, कोल्ड रोल्ड स्टील, मेटालिक कोटेड स्टील और कलर कोटेड स्टील जैसे उत्पादों पर सेफगार्ड ड्यूटी लगाने की सिफारिश की है. हालांकि, इस प्रस्ताव को अमल में लाने के लिए अब वित्त मंत्रालय की मंजूरी जरूरी होगी. इस फैसले के बाद बाजार में स्टील शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली.

स्टील शेयरों में तेजी, SAIL और Tata Steel को मिला सपोर्टसेफगार्ड ड्यूटी की सिफारिश के बाद स्टील सेक्टर में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला. हिन्दुस्तान जिंक 8 परसेंट, SAIL लगभग 4 परसेंट, Tata Steel 2% से ज्यादा चढ़कर ट्रेड कर रहे हैं. JSW Steel भी 1 फीसदी से अधिक चढ़ा हुआ है. Jindal Stainless Steel में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है.

छोटे और बड़े स्टील निर्माताओं में मतभेद, सेफगार्ड ड्यूटी पर चर्चा जारीसरकार 10-15% के सेफगार्ड ड्यूटी के विकल्प पर विचार कर रही है, लेकिन छोटे स्टील निर्माताओं को चिंता है कि ज्यादा टैरिफ लगाने से उनके लिए इनपुट कॉस्ट बढ़ सकती है. दूसरी ओर, बड़ी स्टील कंपनियां 25% टैरिफ की मांग पर अड़ी हुई हैं ताकि सस्ते चीनी स्टील के आयात पर लगाम लगाई जा सके. गौरतलब है कि भारतीय स्टील निर्माताओं ने लंबे समय से सरकार से इस तरह की ड्यूटी की मांग की थी ताकि चीनी स्टील आयात से घरेलू उद्योग को बचाया जा सके. वहीं, अमेरिका ने भी 25% टैरिफ लगाकर वैश्विक स्तर पर स्टील सेक्टर को हिला दिया है, जिसका असर भारत पर भी पड़ा है.

टाटा स्टील के सीईओ का बयानफरवरी में Tata Steel के CEO और MD टी वी नरेंद्रन ने कहा था कि केंद्र सरकार घरेलू स्टील निर्माताओं की चिंताओं को गंभीरता से ले रही है और जल्द ही इस पर कुछ ठोस निर्णय आ सकता है. उन्होंने यह भी कहा था कि अमेरिकी टैरिफ भारत के स्टील निर्यात पर सीधा असर डाल सकता है और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उतार-चढ़ाव ला सकता है.

क्या स्टील उद्योग को राहत मिलेगी?अब सबकी नजर वित्त मंत्रालय पर टिकी है, क्योंकि अगर सरकार सेफगार्ड ड्यूटी को मंजूरी देती है तो भारतीय स्टील कंपनियों को सस्ते आयात से राहत मिलेगी और उनका मुनाफा बढ़ सकता है. हालांकि, छोटे प्लेयर्स के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण स्थिति होगी क्योंकि वे पहले से ही बढ़ते इनपुट कॉस्ट से जूझ रहे हैं. सरकार के इस कदम से Tata Steel, JSW Steel, SAIL और अन्य कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद है, लेकिन यह देखना होगा कि सरकार किस स्तर की ड्यूटी लागू करती है और इसका लंबी अवधि में बाजार पर क्या प्रभाव पड़ता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 19, 2025, 11:27 ISThomebusinessसरपट भागने लगे स्टील कंपनियों के शेयर, आ गई वो खबर जिसका था बेसब्री से इंतजार!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -