Denta Water IPO: कल खुलेगा आईपीओ, जीएमपी तो दिखा रहा तगड़ा मुनाफा

Must Read

Last Updated:January 21, 2025, 14:27 ISTडेंटा वॉटर का IPO 22-24 जनवरी तक खुलेगा, जिसका प्राइस बैंड ₹279-₹294 है. कंपनी इस IPO से ₹150 करोड़ जुटाएगी. ग्रे मार्केट में शेयर ₹165 प्रीमियम पर हैं, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत है.डेंटा वॉटर का आईपीओ 22 जनवरी को लॉन्च होगा.हाइलाइट्सडेंटा वॉटर का आईपीओ 22 जनवरी को खुलेगा.जल परियोजनाओं में विशेषज्ञता वाली कंपनी.ग्रे मार्केट में ₹165 के प्रीमियम पर कारोबार.नई दिल्ली. नए साल में निवेशकों के लिए एक और मौका आ रहा है. डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ बुधवार, 22 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और शुक्रवार, 24 जनवरी को बंद होगा. 2016 में स्थापित यह कंपनी जल इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में विशेषज्ञ है. कंपनी ने अब तक 32 जल प्रबंधन प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं. इनमें 11 प्रोजेक्ट्स मुख्य ठेकेदार के रूप में, 1 संयुक्त उद्यम में और 20 प्रोजेक्ट्स उप-ठेकेदार के रूप में शामिल हैं. इसके अलावा, डेंटा वॉटर रेलवे और राजमार्ग निर्माण प्रोजेक्ट्स में भी सक्रिय है.

यह आईपीओ 22 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला रहेगा. डेंटा वॉटर के शेयर का प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 प्रति शेयर तय किया गया है. प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है. निवेशकों को कम से कम 50 शेयरों का आवेदन करना होगा और उसके बाद 50 के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. इस आईपीओ में कुल 7.5 मिलियन शेयर जारी किए जाएंगे. ऊपरी प्राइस बैंड पर, इश्यू का कुल आकार लगभग ₹220.50 करोड़ होगा. एंकर निवेशकों को शेयर का आवंटन आज, 21 जनवरी, को किया जाएगा.

फंड का उपयोगकंपनी इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से ₹150 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी. इसमें ₹50 करोड़ मौजूदा वित्त वर्ष और ₹100 करोड़ अगले वित्त वर्ष के लिए आवंटित किए जाएंगे.

लिस्टिंग की तारीखआईपीओ का आवंटन 27 जनवरी को फाइनल होगा. 28 जनवरी को रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन शेयर निवेशकों के डिमैट खाते में क्रेडिट किए जाएंगे. कंपनी के शेयर 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)आज के ग्रे मार्केट में डेंटा वॉटर का शेयर ₹165 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अगर यह ट्रेंड जारी रहता है, तो आईपीओ का लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹459 प्रति शेयर हो सकता है.

आईपीओ का आरक्षण50% शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए.15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए.35% खुदरा निवेशकों के लिए.

लीड मैनेजर और रजिस्ट्रारइस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर SMC कैपिटल्स लिमिटेड हैं, जबकि रजिस्ट्रार इंटीग्रेटेड रजिस्ट्री मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड है.

कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड और समकक्ष कंपनियांकंपनी ने अपने अब तक के सफर में कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स जैसे बायरापुरा और करगड़ा लिफ्ट सिंचाई प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक पूरे किए हैं. उद्योग में इसके समकक्षों में VA टेक वाबाग और EMS शामिल हैं, जिनके P/E अनुपात क्रमशः 38.41 और 27.47 हैं. पिछले कुछ दिनों में ग्रे मार्केट प्रीमियम ऊपर की ओर ट्रेंड कर रहा है. निवेश विशेषज्ञ इसे मजबूत लिस्टिंग का संकेत मान रहे हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 21, 2025, 14:27 ISThomebusinessDenta Water IPO: कल खुलेगा आईपीओ, जीएमपी तो दिखा रहा तगड़ा मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -