एक महीने में 18% रिटर्न, ऑपरेशन सिंदूर से डिफेंस म्‍यूचुअल फंड्स का जोश हाई

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 07:29 ISTDefense Mutual Funds- डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने पिछले महीने 13.67% से 18.75% तक का रिटर्न दिया है. निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में तेजी आई है.शुक्रवार को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स 5.5% की तेजी के साथ बंद हुआ. हाइलाइट्सडिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने 13.67% से 18.75% तक रिटर्न दिया.निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स में 18% की बढ़त हुई.एचडीएफसी डिफेंस फंड ने 6 प्रमुख कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई.नई दिल्‍ली. डिफेंस म्यूचुअल फंड्स में बीते एक महीने में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. इन फंड्स ने 13.67% से लेकर 18.75% तक का रिटर्न दिया है. इस उछाल के पीछे हाल ही में हुए भू-राजनीतिक घटनाक्रम जैसे ऑपरेशन सिंदूर और सरकार की घरेलू रक्षा उत्पादन को प्रोत्साहन देने वाली नीतियों को प्रमुख कारण माना जा रहा है. निफ्टी इंडिया डिफेंस इं‍डेक्‍स में शामिल कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई है. पारस डिफेंस, डेटा पैटर्न्स, डीसीएक्स सिस्टम्स और भारत डायनेमिक्स जैसे स्टॉक्स ने बीते एक महीने में 24.33% से 37.21% तक का रिटर्न दिया है. निफ्टी इंडिया डिफेंस इं‍डेक्‍स लगातार 6 दिन से बढ़त में है और इस दौरान यह 18% चढ़ चुका है, जबकि बेंचमार्क इंडेक्स सिर्फ 3% ही बढ़ा है.

वैल्‍यू रिसर्च के अनुसार, अधिकतर डिफेंस म्यूचुअल फंड्स निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स (Nifty India Defence Index) को ट्रैक करते हैं. ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ (Groww Nifty India Defence ETF) और इससे जुड़ा फंड ऑफ फंड्स क्रमशः 18.52% और 18.75% का रिटर्न देकर सबसे आगे रहे हैं. इसके अलावा, आदित्‍य बिरला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स फंड ( Aditya Birla Sun Life Nifty India Defence Index Fund) और मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ (Motilal Oswal Nifty India Defence ETF) ने भी 18% से अधिक का रिटर्न दिया है. वहीं, एचडीएफसी डिफेंस फंड (HDFC Defence Fund) ने भी 13.67% रिटर्न दिया.

निफ्टी डिफेंस इंडेक्‍स में 5.5 फीसदी की तेजी

एनएसई  पर शुक्रवार को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्‍स 5.5% की तेजी के साथ 8,309.15 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. इसके मुकाबले Nifty 50 Index 0.17% की गिरावट के साथ 25,019.80 पर बंद हुआ. बीते छह महीने में डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया, लेकिन अप्रैल 2025 से निवेश धारणा में बड़ा बदलाव आया और मई में इन फंड्स ने औसतन 17.7% की बढ़त दर्ज की.

एचडीएफसी डिफेंस फंड

इस फंड ने अप्रैल में अपने पोर्टफोलियो में 6 प्रमुख कंपनियों में हिस्सेदारी बढ़ाई है, जिनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सोलर इंडस्ट्रीज, बीईएमएल, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. 30 अप्रैल 2025 तक इस फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट ₹5,487 करोड़ है, और यह 22 शेयरों में निवेशित है. अप्रैल में इस फंड ने एचएएल  के 1.29 लाख अतिरिक्त शेयर खरीदे, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 23.58 लाख से बढ़कर 24.87 लाख हो गई.

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने बीईएमएल के 90,393 शेयर खरीदकर इसे 16.14 लाख शेयरों तक पहुंचाया. अस्‍त्र माइक्रोवेव प्रोडक्‍ट्स में भी हिस्सेदारी बढ़ाकर इसे 35.96 लाख से 36.66 लाख शेयर कर दिया गया. वहीं सोलर इंडस्‍ट्रीज के 37,423, एमटीएआर टेक्‍नोलॉजीज के 17,012 और सेंटम इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स  के 1,877 शेयर भी खरीदे गए.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessएक महीने में 18% रिटर्न, ऑपरेशन सिंदूर से डिफेंस म्‍यूचुअल फंड्स का जोश हाई

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -