Last Updated:January 28, 2025, 14:24 ISTDeepSeek Effect – डीपसीक एआई के उभार और एनवीडिया के शेयरों में गिरावट ने वैश्विक और भारतीय तकनीकी बाजार में अस्थिरता बढ़ा दी है. इसकी वजह से भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेय…और पढ़ेंडीपसीक की वजह से अमेरिकी कंपनियों के शेयर भी गिरे हैं. हाइलाइट्सकेयंस टेक्नोलॉजी के शेयर 20 फीसदी गिरे. नेटवेब टेक्नोलॉजी में लगा लोअर सर्किट. एनवीडिया शेयरों में भारी गिरावट. नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियों के शेयरों में आज भारी गिरावट आई है. डिक्शन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), केयंस टेक (Kaynes Technology), नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) और एमआईसी इलेक्ट्रोनिक्स के शेयरों में आज आई गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी चिपमेकर एनवीडिया (Nvidia) के शेयरों में आई बिकवाली को माना जा रहा है. एनवीडिया के शेयर चाइनीज AI स्टार्टअप DeepSeek के उभार से धड़ाम हुए हैं. इस सस्ते और कम संसाधन वाले AI मॉडल को ChatGPT का मुफ्त विकल्प बताया जा रहा है. डीपसीक ने दुनिया में तहलका मचा दिया है. इसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार भी 3 फीसदी गिर गया.
आज केयंस टेक्नोलॉजी के शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई और इंट्राडे में यह शेयर 20 फीसदी तक गिर गए. शेयरों की गिरावट में डीपसीक इम्पेक्ट तो था ही साथ ही कंपनी के वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) के राजस्व मार्गदर्शन में कटौती का असर भी पड़ा. प्रबंधन ने अपने राजस्व लक्ष्य को 3,000 करोड़ रुपये से घटाकर 2,800 करोड़ रुपये कर दिया. डिक्शन टेक और एमआईसी इलेक्ट्रोनिक्स के शेयर भी आज पांच फीसदी तक टूट गए. नेटवेब टेक्नोलॉजी का शेयर आज 10 तक लुढक गया और लोअर सर्किट लग गया. Netweb के शेयरों पर डेढ़ साल के लॉक-इन समाप्ति का भी प्रभाव पड़ा.
वैश्विक बाजार पर असरDeepSeek से जुड़ी चिंताओं ने दिग्गज चिपमेकर Nvidia के शेयरों में रातोंरात 17 फीसदी की गिरावट ला दी. इस गिरावट से Nvidia का बाजार पूंजीकरण 589 बिलियन डॉलर कम हो गया, जो अमेरिकी इतिहास में एक दिन का सबसे बड़ा नुकसान है. इसके अलावा अन्य तकनीकी शेयरों, विशेष रूप से AI से संबंधित कंपनियों को भी नुकसान हुआ. Nasdaq Composite, जो तकनीकी-प्रधान सूचकांक है, में 3 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई.
भारतीय EMS कंपनियों पर असरइलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज (EMS) कंपनियां जैसे . डिक्शन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies), केयंस टेक (Kaynes Technology), नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) और एमआईसी इलेक्ट्रोनिक्स नैस्डेक कंपोजिट के प्रदर्शन से सीधे प्रभावित होती हैं. ये कंपनियां वैश्विक तकनीकी दिग्गजों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स घटकों का निर्माण करती हैं. नेटवेब जैसी कंपनियां एनवीडिया के निर्माण साझेदार के रूप में काम करती हैं, जिससे DeepSeek के उभार से जुड़ी चिंताएं और गहरी हो गईं हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 14:24 ISThomebusinessDeepSeek के डर से इन भारतीय शेयरों में आया भूचाल, 20 परसेंट तक टूटे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News