Last Updated:February 25, 2025, 12:04 ISTCrypto trading in India: भारत के छोटे शहरों में क्रिप्टो ट्रेडिंग तेजी से बढ़ रही है. युवा नौकरियों और आय की कमी से निराश होकर क्रिप्टोकरेंसी को अपना रहे हैं. 2035 तक भारत का क्रिप्टो बाजार 15 अरब डॉलर तक पहुंच…और पढ़ेंImage : AIहाइलाइट्सभारत में क्रिप्टो ट्रेडिंग तेजी से बढ़ रही है.क्रिप्टो ट्रेडिंग वॉल्यूम 3 महीनों में दोगुना हुआ.2035 तक भारत का क्रिप्टो बाजार 15 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है.Crypto trading in India: भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को लेकर काफी कठोर फैसले ले चुकी है. इसकी ट्रेडिंग को हतोत्साहित करने के लिए भारी टैक्स लगाए हैं और इसके जोखिमों के बारे में चेतावनी दी है. हालांकि इस पर पूरी तरह बैन भी नहीं लगाया गया है. रेगुलटरी से जुड़ी स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है. इस अस्पष्ट स्थिति के बीच रिपोर्ट है कि भारत का युवा अब क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की तरफ अग्रसर हो रहा है. भारत के युवा जो अब तक भारतीय शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहे थे, उनका रुख अब बदल रहा है. मिडल और लोअर मिडल क्लास के युवाओं को क्रिप्टोकरेंसी में अपना ‘भविष्य’ नजर आ रहा है. फूलों की दुकान चलाने वालों से लेकर अन्य छोटे-मोटे काम करने वाले युवा इस नए एसेट क्लास को मंदी में सुरक्षा का नया आयाम मान रहे हैं.
कोइनगीको के आंकड़ों के मुताबिक, भारत के चार सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों पर बिटकॉइन, एथेरियम और डॉगकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसीज़ का ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछली तिमाही की तुलना में दोगुना होकर 1.9 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.
भारत, जहां नौकरियों और वेतन वृद्धि की गति आर्थिक विकास से पीछे है, वहां युवाओं के लिए क्रिप्टो ट्रेडिंग एक अतिरिक्त आय का जरिया बनता नजर आ रहा है. सरकारी रिपोर्ट के अनुसार, देश की 1.4 अरब आबादी में से लगभग दो-तिहाई 35 साल से कम उम्र के हैं. युवाओं का रुझान अब स्टॉक्स और डेरिवेटिव्स से हटकर क्रिप्टो एसेट्स की ओर हो रहा है, जिनकी कीमतों में पिछले कुछ समय में भारी उछाल आया है.
बहुत बड़ा हो सकता है क्रिप्टो बाजारभारत के क्रिप्टो बाजार का आकार 2035 तक 15 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल 2.5 अरब डॉलर था. यह विकास दर 18.5% सालाना है. क्रिप्टो एक्सचेंजों के मुताबिक, इस बाजार में रिटेल ट्रेडर्स की भागीदारी सबसे अधिक है. कोइनस्विच के अनुसार, भारत में क्रिप्टो एक्टिविटी को बढ़ावा देने वाले टॉप 10 केंद्रों में से सात छोटे शहर हैं, जैसे जयपुर, लखनऊ और पुणे.
रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय अधिकारियों ने हालांकि क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग को हतोत्साहित करने के लिए भारी टैक्स लगाए हैं और इसके जोखिमों के बारे में चेतावनी दी है. लेकिन यह नागपुर के 25 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर सागर नेवारे जैसे युवाओं को रोक नहीं पाई है. सागर रात में क्रिप्टो ट्रेडिंग करते हैं और महीने में 25,000 रुपये कमाते हैं. उनका सपना है कि वह अपने पिता के प्लास्टिक पैकेजिंग बिजनेस को फिर से शुरू कर सकें.
नागपुर के थॉट्स मैजिक ट्रेडिंग एकेडमी में सागर और दर्जनों अन्य युवा हर रोज़ क्रिप्टो ट्रेडिंग सीखने के लिए जुटते हैं. यह क्लासेस चलाने वाले यश जैसवाल का कहना है कि उन्होंने पिछले 2 सालों में लगभग 1,500 लोगों को ट्रेनिंग दी है. क्लासरूम की दीवार पर लगा एक पोस्टर कहता है, “आप अपने सपनों की जिंदगी जीने से सिर्फ एक ट्रेड दूर हैं.”
भारत में क्रिप्टोकरेंसी पर नियामक निगरानी की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं है. हालांकि, क्रिप्टो ट्रेडिंग पर 30% टैक्स लगाया गया है, लेकिन अभी तक इसे सिक्योरिटीज़ कानून के तहत शामिल नहीं किया गया है. भारतीय रिज़र्व बैंक ने भी क्रिप्टोकरेंसी के जोखिमों के बारे में चेतावनी जारी की है.
इंडेक्स में ऑप्शन ट्रेडिंग से बेहतर कैसे?भारत में निफ्टी और सेंसेक्स जैसे इंडेक्स की ऑप्शन ट्रेडिंग में बड़े-बड़े हेज फंड्स को गड़बड़ी नजर आ ही रही है. कल ही न्यूज़18 हिन्दी ने इस पर एक विस्तृत रिपोर्ट छापी है. उस रिपोर्ट को आप यहां पढ़ सकते हैं – पूरी रिपोर्ट. बताया गया है कैसे ऑप्शंस को तेजी से घटाया या बढ़ाया जा रहा है और ट्रेडर्स को ट्रैप किया जा रहा है.
ऐसे में ट्रैप करने वाली इंडेक्स ऑप्शंस ट्रेडिंग से छिटककर ट्रेडर का क्रिप्टो की तरफ मुड़ना अजीब नहीं लगता. क्रिप्टोकरेंसीज़ में बड़े और वोलाटाइल मूव जरूर आते हैं, मगर 24 घंटे और सातों दिन चलने वाले इस एसेट में गैपअप और गैपडाउन जैसी स्थिति नहीं बनती, जो इन दिनों भारतीय शेयर बाजार और खासकर इंडेक्स में आम है. दूसरा दिन में काम करने वाले लोग रात के समय क्रिप्टो में ट्रेडिंग कर सकते हैं, जोकि भारतीय शेयर बाजार में संभव नहीं है.
इसके अलावा, बिटकॉइन और एथेरियम जैसी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में दुनियाभर के लोग काम कर रहे हैं और इसे मैनेज करना, या इसे आसानी से हिलाना किसी एक खिलाड़ी के वश की बात नहीं है. और ट्रेडर्स के लिए यही स्थायीत्व सबसे बढ़िया चीज है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 25, 2025, 12:04 ISThomebusinessऑप्शन ट्रेडिंग से मोहभंग, अब उधर मुड़े ट्रेडर, 3 महीनों में दोगुना हुआ वॉल्यूम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News