Value Mutual Funds: गजब का म्यूचुअल फंड, इन 3 स्कीम ने सिर्फ ₹10000 के SIP से बनाया करोड़पति

Must Read

Last Updated:January 13, 2025, 06:26 ISTValue Mutual Funds: वैल्यू म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. कुछ स्कीम ने तो 10,000 रुपये की मंथली SIP को 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा में बदल दिया है. आइए जानते हैं उन 3 स्कीम के बारे में जिन्होंने निवेशकों को…और पढ़ेंValue Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स को उनके निवेश के आधार पर कई कैटेगरी में बांटा जाता है, जैसे कि लार्ज कैप, मिड कैप, फ्लेक्सी कैप. इनके अलावा डिविडेंड यील्ड, सेक्टोरल, ईएलएसएस टैक्स सेवर और वैल्यू म्यूचुअल फंड्स भी होते हैं. वैल्यू फंड्स वे होते हैं जो उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं जिन्हें कम आंका गया होता है. वैल्यू म्यूचुअल फंड्स स्कीम उन निवेशकों के लिए आदर्श हो सकती हैं जिनका निवेश का समय लंबा हो, क्योंकि बाजार को किसी कंपनी की असली कीमत पहचानने में समय लग सकता है और इसलिए शेयर की कीमत बढ़ने में भी समय लग सकता है.

आज हम आपको 3 ऐसे वैल्यू म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताएंगे, जिन्होंने 10,000 रुपये के मंथली SIP करने वाले निवेशकों को करोड़पति बना दिया. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के डेटा के मुताबिक, बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड, निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड, एचएसबीसी वैल्यू फंड और जेएम वैल्यू फंड पिछले 10 सालों में सबसे अच्छे रिटर्न देने वाली वैल्यू म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स हैं. इन स्कीम्स ने पिछले दशक में 14.36 फीसदी से 16.88 फीसदी तक का रिटर्न दिया है.

निप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड (Nippon India Value Fund)यह स्कीम जून 2005 में लॉन्च हुई थी. इस ओपन-एंडेड स्कीम ने तब से 16.95 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस योजना में 17 सालों तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उनका कॉर्पस 16.86 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न के साथ 1.01 करोड़ रुपये तक बढ़ गया होता.

जेएम वैल्यू फंड (JM Value Fund)यह स्कीम जून 1997 में लॉन्च हुई थी. इस ओपन-एंडेड स्कीम ने तब से 16.74 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस स्कीम में हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उसका कॉर्पस 1.03 करोड़ रुपये तक बढ़ गया होता. हालांकि, इस योजना को 1 करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाने में 19 साल लगे.

बंधन स्टर्लिंग वैल्यू फंड (Bandhan Sterling Value Fund)यह स्कीम मार्च 2008 में लॉन्च हुई थी. इस ओपन-एंडेड स्कीम ने तब से 17.01 फीसदी का रिटर्न दिया है. अगर किसी ने इस योजना में 17 सालों तक हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता, तो उनका कॉर्पस 17.62 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न के साथ 1.10 करोड़ रुपये तक बढ़ गया होता.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -