Last Updated:July 07, 2025, 22:32 ISTMRF Vs Elcid Investment Share Price: एल्सिड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड का शेयर एक बार फिर चर्चा में है. इसकी कीमत अब भारत के सबसे महंगे शेयर MRF के करीब पहुंच गई है. फिर MRF स्टॉक की बराबरी में पहुंचा ये शेयरहाइलाइट्सMRF के करीब पहुंचा Elcid का भाव140,800.05 रुपये पर बंद हुआ भावबीते साल 1 दिन में उछला था 66,92,535% MRF Vs Elcid Investment Share Price: शेयर बाजार में एनबीएफसी कंपनी एल्सिड इन्वेस्टमेंट (Elcid Investments) के स्टॉक फिर से सुर्खियों में है. महज 3.53 रुपये के एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर ने 3.32 लाख रुपये पर पहुंचकर बीते साल खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. इस शेयर ने काफी निवेशकों को 24 घंटे में ही करोड़पति बना दिया था. यह शेयर अब एक बार फिर देश के सबसे महंगे स्टॉक मद्रास रबर फैक्ट्री (MRF) को चुनौती दे रहा है.
सोमवार (7 जुलाई) को एमआरफ के शेयर बीएसई पर 0.83 फीसदी गिरावट के साथ 142,729.50 रुपये पर बंद हुआ जबकि एल्सिड इन्वेस्टमेंट के शेयर 1.20 फीसदी फिसलकर 140,800.05 रुपये पर क्लोज हुआ.
क्या फिर MRF को पीछे छोड़ेगा एल्सिड?
एक ओर जहां एमआरएफ 60533 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी है, तो वहीं एल्सिड इन्वेस्टमेंट का मार्केट कैप 2816 करोड़ रुपये है. मार्केट कैप में इतना अंतर होने के बावजूद यह एमआरएफ को टक्कर दे रहा है. यह मार्केट एक्सपर्ट को हैरान कर रहा है.
एक दिन में बना दिया था करोड़पतिएल्सिड इनवेस्टमेंट तब सुर्खियों में आया था जब इसके शेयर ने एक दिन में 66,92,535 फीसदी की छलांग लगाई थी. कई निवेशक जो इसके कुछ ही शेयर रखे बैठे थे, अचानक करोड़पति बन बैठे. हालांकि ये रैली कितनी टिकाऊ होती है, इस पर हमेशा बहस होती रही है.
क्या है इस शेयर की खासियत?
एल्सिड इनवेस्टमेंट असल में एक होल्डिंग कंपनी है, जो बॉम्बे ऑयल इंडस्ट्रीज ग्रुप से जुड़ी है. इसकी खुद की आमदनी या बिजनेस भले कम हो, लेकिन इसके पास कई बड़ी कंपनियों के शेयर्स हैं, जिनकी वैल्यू करोड़ों में है. यही वजह है कि इसकी बुक वैल्यू बहुत ज्यादा है.
(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessएक दिन में बनाया था करोड़पति, फिर दिखा रहा है दम, MRF के करीब पहुंचा भाव
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News