Last Updated:March 09, 2025, 21:42 ISTCrorepati Mutual Fund: टाटा म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड निवेशकों के लिए खरा सोना साबित हुई है. इस स्कीम ने हाल ही में 32 साल पूरे किए हैं.सिर्फ ₹10000 के SIP से करोड़पति बनाने वाली स्कीम हाइलाइट्सटाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड ने 32 साल पूरे किए.₹10,000 की मंथली SIP से 3.7 करोड़ रुपये बने.फंड ने 17.38 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया.Crorepati Mutual Fund: बीते कई महीनों से शेयर बाजारों में गिरावट जारी है. कई निवेशक सीधे शेयर बाजार में निवेश करने के बजाय म्यूचुअल फंड में निवेश को तरजीह दे रहे हैं. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सही म्यूचुअल फंड में निवेश करके लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न हासिल किया जा सकता है और करोड़पति बनने का सपना साकार किया जा सकता है. इसी तरह का एक फंड है टाटा लार्ज एंड मिडकैप फंड (Tata Large & Mid Cap Fund). यह टाटा म्यूचुअल फंड की सबसे पुरानी इक्विटी स्कीम है. इस स्कीम ने महज 10 हजार के मंथली एसआईपी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
इस स्कीम ने हाल ही में 32 साल पूरे किए हैं. यह स्कीम 25 फरवरी, 1993 को लॉन्च की गई थी. यह फंड मुख्य तौर पर लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक में निवेश करने वाली स्कीम है. इस स्कीम ने शुरुआत से लेकर अब तक 17.38 फीसदी एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इस फंड में लॉन्च के समय से अगर किसी ने मंथली 10,000 रुपये की एसआईपी की होगी तो उसके पास अब करीब 3.7 करोड़ रुपये का फंड हो गया होगा. इसी तरह किसी निवेशक अगर एक निवेशक ने लगातार 5 साल तक SIP के माध्यम से ₹10,000 का निवेश जारी रखा होता, तो यह निवेश बढ़कर 9.31 लाख रुपये हो जाता, जबकि कुल निवेश केवल 6 लाख रुपये होता.
स्कीम ने कहां किया है निवेश?इस म्यूचुअल फंड स्कीम में एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, फोर्टिस हेल्थकेयर, भारती एयरटेल जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर शामिल हैं. इसे फंड मैनेजर चंद्रप्रकाश पाडियार और मीता शेट्टी की ओर से मैनेज किया जाता है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 09, 2025, 21:33 ISThomebusinessइस स्कीम ने SIP में किया कमाल, ₹10000 की मंथली बचत को बनाया 3.7 करोड़ रुपये
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News