Last Updated:March 08, 2025, 19:20 ISTCrorepati Mutual Fund: अगर एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में आपने 1993 में 10,000 रुपये सिप से निवेश शुरू किया होता तो आज आपके पास 6.75 करोड़ रुपये होते. इस म्यूचुअल फंड ने दिया छप्परफाड़ रिटर्नCrorepati Mutual Fund: एसआईपी (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक तरीका है. यह निवेशकों को एक निश्चित रकम नियमित रूप से म्यूचुअल फंड की किसी स्कीम में निवेश करने की सुविधा देता है. एसआईपी मोटा फंड इकठ्ठा करने का शानदार विकल्प बनकर उभरा है. सही एसआईपी स्कीम का चुनाव करके आप करोड़पति बन सकते हैं. इसी तरह का एक फंड है एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड (SBI Large & Midcap Fund). आज हम इस स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने 10 हजार की SIP के बदले 6.75 करोड़ रुपये का कॉर्पस तैयार करके दिया.
एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड स्कीम के 32 साल पूरे हो चुके हैं. इसकी की शुरुआत 28 फरवरी, 1993 को हुई थी. इस स्कीम ने लॉन्च होने के बाद से 13.33 फीसदी रिटर्न दिया है. 32 साल पहले इस फंड में किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज 54.84 लाख रुपये का हो गया होता. अगर एसबीआई लार्ज एंड मिडकैप फंड में आपने 1993 में 10,000 रुपये एसआईपी से निवेश शुरू किया होता तो आज आपके पास 6.75 करोड़ रुपये होते.
28,681 करोड़ रुपये है AUMइस स्कीम का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 28,681 करोड़ रुपये है. इस स्कीम ने बीते 5 साल में भी शानदार रिटर्न दिया है. इस दौरान इसका रिटर्न 19.15 फीसदी सीएजीआर रहा है. इस फंड में SIP निवेशकों को स्कीम ने लॉन्च से लेकर अब तक 15.17 फीसदी सीएजीआर रिटर्न दिया है. इस स्कीम ने 15 साल में 15.6 फीसदी, 10 साल में 15.57 फीसदी और 3 साल में 13.65 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 19:20 ISThomebusinessम्यूचुअल फंड है या जादू का पिटारा, ₹10,000 की SIP से बन गए ₹6.75 करोड़
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News