पैसा छापने वाली धांसू स्‍कीम! 25 साल में बना दिया ₹3.18 करोड़, हर महीने में कितना लगाना पड़ा?

Must Read

Last Updated:April 19, 2025, 16:11 ISTCrorepati Mutual Fund: क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर ग्रोथ फंड में अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 3.18 करोड़ रुपये का कॉर्पस होता.हाइलाइट्स5 साल में 10,000 रुपये की SIP से बन गए 10 लाख रुपये7 साल में 10,000 रुपये की SIP से बन गए 18.76 लाख रुपये25 साल में 10,000 रुपये की SIP से बन गए 3.18 करोड़ रुपयेCrorepati Mutual Fund: अगर आप सही म्यूचुअल फंड स्कीम में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो करोड़पति बनने का सपना हकीकत बन सकता है. इसी कड़ी में क्वांट ईएलएसएस टैक्स सेवर ग्रोथ फंड (Quant ELSS Tax Saver Growth Fund) ने एसआईपी के जरिए करोड़पति बनने का रास्ता दिखाया है. अगर किसी ने इस स्कीम की शुरुआत से हर महीने 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज उसके पास 3.18 करोड़ रुपये होते.

यह स्कीम अप्रैल 2000 में लॉन्च की गई थी. इसे क्वांट म्‍यूचुअल फंड की ओर से मैनेज किया जाता है.  यह फंड पिछले 25 सालों में अच्छा रिटर्न देता रहा है. इस म्यूचुअल फंड स्कीम में अगर किसी निवेशक ने 25 साल पहले 10,000 रुपये का मंथली SIP शुरू किया होता, तो आज उसके पास 3,18,71,404 रुपये का कॉर्पस होता. ध्यान देने वाली बात है कि 25 साल में निवेशक का कुल निवेश रकम महज 14.70 लाख रुपये है और बाकी चक्रवृद्धि ब्याज और रिटर्न के जरिए कमाई होती.

3 साल में 10,000 रुपये की SIP से बन गए 4.24 लाख रुपयेअगर आप 3 सालों तक 10,000 रुपये हर महीने निवेश करते, तो कुल 3.60 लाख रुपये का निवेश 4.24 लाख रुपये में बदल जाता. इस दौरान निवेशकों को 11.10 फीसदी का रिटर्न मिला. इसी तरह 5 साल तक हर महीने 10,000 रुपये (कुल 6 लाख) निवेश करने पर यह 10 लाख रुपये बन गया यानी इस दौरान 20.77 फीसदी रिटर्न मिला. अगर किसी ने 7 सालों तक यह निवेश किया होता, तो कुल 8.4 लाख रुपये का निवेश 22.62 फीसदी का रिटर्न की वजह से बढ़कर 18.76 लाख रुपये हो जाता.

1 साल से एसआईपी करने वालों को नुकसानअगर किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड में हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी एक साल तक की होती, तो कुल निवेश 1.20 लाख रुपये होता लेकिन उसकी वैल्यू घटकर 1.07 लाख रुपये रह जाती. इसका कारण यह है कि पिछले 6 महीनों से शेयर बाजार में गिरावट चल रही है.

10,405 करोड़ रुपये है AUMयह इक्विटी-लिंक्ड सेविंग स्कीम है, जो शेयरों में निवेश करती है और टैक्स सेविंग का फायदा भी देती है. इसका बेंचमार्क इंडेक्स NIFTY 500 TRI है. इस फंड का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) 10,405 करोड़ रुपये है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 19, 2025, 16:11 ISThomebusinessपैसा छापने वाली धांसू स्‍कीम! 25 साल में बना दिया ₹3.18 करोड़

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -