Last Updated:March 10, 2025, 18:22 ISTCrorepati Banane Wala Share: इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयरों ने 5 साल में 16.55 रुपये से लेकर 1955 रुपये तक का सफर तय किया है. इस दौरान इंडो थाई सिक्योरिटी में एक लाख निवेश करने वाले निवेशक करोड़पति बन गए. छोटकू शेयर में तूफानी तेजीहाइलाइट्सइंडो थाई सिक्योरिटीज ने 5 साल में 111,712% रिटर्न दिया. 1 लाख का निवेश 5 साल में 1.18 करोड़ रुपये बना. शेयर का 52 वीक हाई 2,200.20 रुपये है.Crorepati Banane Wala Share: स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले आम लोग मल्टीबैगर की तलाश में रहते हैं. हालांकि मल्टीबैगर शेयरों की खोज करना आसान नहीं है. अगर आप रिसर्च करके अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक में पैसा लगाएंगे तो वह कई गुना रिटर्न दे सकता है. इसी कड़ी में इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयर (Indo Thai Securities Ltd Share) ने केवल 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है.
इंडो थाई सिक्योरिटीज के शेयरों की कीमत 13 मार्च, 2020 को महज 16.55 रुपये का था, लेकिन बीते शुक्रवार (7 मार्च, 2025) को ये 1955 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान कंपनी के शेयरों में 11,712 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले यानी 13 मार्च, 2020 को इस मल्टीबैगर शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो 7 मार्च, 2025 को उसके पास 1 लाख रुपये 1.18 करोड़ रुपये हो जाते.
2,193 करोड़ रुपये है मार्केट कैपसाल 1995 में स्थापित इंडो थाई सिक्योरिटीज का मार्केट कैप 2,193 करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52 वीक हाई 2,200.20 रुपये और 52 वीक लो 241.50 रुपये है.
एक साल में 500 फीसदी तेजीअगर इंडो थाई सिक्योरिटीज के प्राइस हिस्ट्री पर डालें तो इस शेयर ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसमें बीते एक हफ्ते में 2.18 फीसदी गिरावट आई है. इसने बीते एक महीने में 7.66 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. बीते 3 महीने में 69.74 फीसदी मजबूती आई है. इस साल अब तक 51.96 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 514.68 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में 529.17 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: यहां बताया गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के मकसद से हैं. अगर आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 18:22 ISThomebusinessमिल गया करोड़पति बनाने वाला शेयर, 5 साल में ₹1 लाख के बने ₹1.18 करोड़
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News