नई दिल्ली. भारत की रेटिंग और रिसर्च इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम CRISIL लिमिटेड एक बार फिर मार्केट में हलचल मचा रहा है. इस बार वजह है कंपनी की डिविडेंड घोषणा, जिसने निवेशकों का ध्यान तेजी से अपनी ओर खींचा है. CRISIL अपने शेयरहोल्डर्स को 2,600% का जबरदस्त डिविडेंड दे रही है, यानी ₹1 के फेस वैल्यू पर ₹26 का फाइनल डिविडेंड – जो अगले हफ्ते मिलने वाला है. कंपनी ने इसके लिए 11 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट के रूप में फिक्स किया है.
CRISIL उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है जो लगातार मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस दिखाती रही हैं. इसके साथ ही यह झुनझुनवाला पोर्टफोलियो की एक मजबूत होल्डिंग भी रही है, जिसे लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स एक सुरक्षित और ग्रोथ-ओरिएंटेड विकल्प मानते हैं.
कंपनी का बैकग्राउंड और फाइनेंशियल हाइलाइट्सCRISIL लिमिटेड की शुरुआत 1987 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है. कंपनी मुख्य रूप से ग्लोबल एनालिटिक्स, क्रेडिट रेटिंग्स, रिस्क मैनेजमेंट और फाइनेंशियल रिसर्च सेवाएं प्रदान करती है.
कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹30,576 करोड़ है.
वर्तमान में शेयर ₹4,181 पर ट्रेड कर रहा है, जो पिछले दिन से करीब 2.8% ऊपर है.
कंपनी का डिविडेंड यील्ड लगभग 1.35% है – जो डिफेंसिव इन्वेस्टर्स के लिए आकर्षक है.
रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथQ3 FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹913 करोड़ रहा, जो Q3 FY24 से थोड़ा कम है (₹918 करोड़).
लेकिन नेट प्रॉफिट में बढ़त देखने को मिली – ₹210 करोड़ से बढ़कर ₹225 करोड़ (7.14% ग्रोथ).
पिछले 5 सालों में CRISIL की रेवेन्यू ग्रोथ CAGR 12.64% रही है, जबकि नेट प्रॉफिट का CAGR 13.85% है.
रेटिंग बिजनेस से कमाई और ग्लोबल एक्सपेंशनCRISIL का रेटिंग डिविजन कंपनी की कुल आय का करीब 28% लाता है, लेकिन प्रॉफिट में इसका हिस्सा 51% है. इससे पता चलता है कि ये सेगमेंट कितना मुनाफेदार है. ग्लोबली कंपनी की मौजूदगी 12 देशों में है, और 40+ नेशनलिटीज के 4,600 से ज्यादा प्रोफेशनल्स इसके साथ काम करते हैं. महिला कर्मचारियों की भागीदारी 40% से अधिक है, जो इसकी इनक्लूसिव वर्क कल्चर को दर्शाता है.
क्या कहते हैं ब्रोकरेज?HDFC Securities और ICICI Direct जैसे ब्रोकरेज हाउसेज़ ने CRISIL पर पॉज़िटिव आउटलुक दिया है. उनका मानना है कि डेटा एनालिटिक्स और ESG सेवाओं की डिमांड बढ़ रही है. कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी स्ट्रॉन्ग है. रेटिंग सेगमेंट का स्केलेबिलिटी हाई है फिनटेक इन्वेस्टमेंट और इंटरनेशनल क्लाइंट बेस भविष्य में ग्रोथ को सपोर्ट करेंगे.
निवेशकों के लिए संदेशCRISIL जैसे फंडामेंटली स्ट्रॉन्ग स्टॉक्स में निवेश लॉन्ग टर्म में न सिर्फ स्टेबिलिटी देता है, बल्कि अच्छा रिटर्न भी दे सकता है. ₹1 के फेस वैल्यू पर ₹26 का डिविडेंड देना इस बात का संकेत है कि कंपनी अपने कैश फ्लो को किस तरह प्रॉपरली मैनेज कर रही है और शेयरहोल्डर्स को रिवार्ड भी दे रही है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News