अभी शेयर खरीदने चाहिए या नहीं? ब्रोकरेज फर्म के हेड ने कह दी 100 बात की एक बात

Must Read

Last Updated:February 27, 2025, 15:48 ISTChris Wood investment strategy : जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस वुड ने चीनी शेयरों को वर्तमान में भारतीय शेयरों की तुलना में अधिक आकर्षक बताया है. उन्होंने भारतीय उपभोक्ता शेयरों को मौजूदा परि…और पढ़ेंहाइलाइट्सक्रिस वुड ने चीनी शेयरों को भारतीय शेयरों से अधिक आकर्षक बताया.भारतीय उपभोग और यात्रा क्षेत्र के शेयरों में निवेश की सलाह दी.भारतीय शेयर बाजार में सुधार हो चुका है, खरीदने की जल्दी नहीं.Chris Wood investment strategy : हमेशा से भारत को लेकर बुलिश दिखने वाले दिग्गज निवेशक क्रिस वुड फिलहाल भारत पर उतने बुलिश नहीं हैं, जितने कि चीन पर. जेफरीज के ग्लोबल हेड ऑफ इक्विटी स्ट्रैटेजी क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि वह अभी भारतीय शेयरों की बजाय चीनी शेयरों को पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय बाजार में अब सुधार हो चुका है. उन्होंने कहा कि भारत के कंजम्पशन स्टॉक्स (उपभोग से जुड़े शेयर) अभी काफी आकर्षक लग रहे हैं. क्रिस वुड ने कहा कि जेफरीज अभी भारत के लिए “लालच” वाले मूड में नहीं है. सितंबर में भारतीय शेयर बाजार ने नई ऊंचाई छूई थी, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. उन्होंने कहा, “अच्छी खबर यह है कि भारत में पहले ही सुधार हो चुका है.”

वुड ने कहा कि भारतीय बाजार में पहले वैल्यूएशन (मूल्यांकन) बहुत ज्यादा था. अभी भारतीय शेयर खरीदने की कोई जल्दी नहीं है. उन्होंने कहा, “अगर आपके पास भारतीय शेयर बिल्कुल नहीं हैं, तो मैं अभी खरीदना शुरू करूंगा. लेकिन अगर आपके पास पहले से ही बहुत सारे भारतीय शेयर हैं, तो मैं इंतजार करूंगा.”

क्रिस्टोफर वुड एक निजी मीडिया हाउस द्वारा आयोजित एक इवेंट में बोल रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या दुनिया अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के धमकी भरे टैरिफ (आयात शुल्क) के लिए तैयार है, तो उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा, “डोनाल्ड ट्रम्प के आर्थिक एजेंडे में एक बड़ा विरोधाभास है. उनके एजेंडे का सकारात्मक हिस्सा टैक्स कटौती और डीरेगुलेशन (नियमों में ढील) है. इसीलिए, जब वे चुने गए थे, तब अमेरिका में फाइनेंशियल स्टॉक्स (वित्तीय शेयर) में तेजी आई थी.” उन्होंने कहा कि अमेरिकी शेयर बाजार में अब गिरावट आने की उम्मीद है.

अमेरिका में और बढ़ जाएगी महंगाईवुड ने कहा कि ट्रम्प के टैरिफ और इमिग्रेशन कंट्रोल “मूल रूप से नकारात्मक” हैं. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क टैरिफ में विश्वास करते हैं. मुझे उम्मीद है कि टैरिफ सबसे पहले एक बातचीत की रणनीति है. लेकिन टैरिफ अमेरिकियों के लिए नुकसानदायक होंगे. अमेरिका में पहले से ही महंगाई बहुत ज्यादा है. अमेरिका में हर चीज बहुत महंगी है. टैरिफ बढ़ने से अमेरिकियों का जीवन और महंगा हो जाएगा.”

भारत पर चीन क्यों है पहली पसंद?वुड ने बताया कि वह चीनी शेयरों को भारतीय शेयरों से ज्यादा क्यों पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि चीनी शेयर पिछले साल निचले स्तर पर पहुंच गए थे, लेकिन अभी वे बहुत सस्ते हैं. चीन के सेंट्रल बैंक और सरकार द्वारा हाल में किए गए कदमों से इक्विटी बाजारों को उम्मीद मिली है. डीपसीक (Deepseek) के उभरने से भी बाजार को सपोर्ट मिला है. उन्होंने कहा कि चीन के चार्ट भारत के चार्ट से बेहतर लग रहे हैं. इसीलिए उन्होंने भारतीय बाजार में अपनी एक्सपोजर (निवेश) कम कर दी है.

विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने हैरान कियावुड ने कहा कि भारतीय बाजार में FII (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की लगातार बिकवाली ने उन्हें हैरान किया है. उन्होंने कहा कि FII की पहली लहर चीनी शेयरों की तरफ जा सकती थी. दूसरी लहर डीपसीक (Deepseek) नामक एक चीनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप के कारण आई हो सकती है. उन्होंने कहा कि म्यूचुअल फंड्स से लगातार निवेश आना एक सकारात्मक संकेत है.

भारतीय निवेशक क्या करें?उन्होंने कहा, “भारत सरकार कैपिटल एक्सपेंडिचर (पूंजीगत निवेश) में भारी निवेश कर रही है. लेकिन यह एक रिले रेस (दौड़) है, और प्राइवेट सेक्टर को आगे बढ़कर इसे संभालना होगा. हालांकि, अभी बाजार को यकीन नहीं है कि प्राइवेट सेक्टर ऐसा करेगा.” उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेश बढ़ाने के लिए काफी कुछ किया है.

वुड ने निवेशकों को सलाह दी कि वे अपने पोर्टफोलियो को निवेश से हटाकर कंजम्पशन (उपभोग) की तरफ ले जाएं. उन्होंने कहा कि हाल के बजटीय उपायों और अन्य सुधारों से कंजम्पशन सेक्टर के शेयरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. उन्होंने यात्रा से जुड़े शेयरों में निवेश करने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों के लिए यह “इन्वेस्टमेंट स्टोरी” होनी चाहिए.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :February 27, 2025, 15:48 ISThomebusinessअभी शेयर खरीदने चाहिए या नहीं? ब्रोकरेज फर्म के हेड ने कह दी 100 बात की एक बात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -