भारत के शेयर बाजार के लिए बुरी खबर, चीन ने फिर फेंक दिया ‘तुरुप का इक्का’

Must Read

नई दिल्ली. भारत के शेयर बाजार के लिए बुरी खबर है. दरअसल, चीन कs सरकार ने चीनी शेयर बाजार के लिए सरकारी प्रोत्साहन दिया. इससे अलग-अलग बाजारों से चीनी शेयर बाजार में इन्वेस्ट बढ़ सकता है. चीन के सेंट्रल बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) ने इस महीने एक नई पॉलिसी टूल के जरिए मनी मार्केट्स में 70 अरब डॉलर की कैश डाली है. यह कदम चीन की कमजोर अर्थव्यवस्था में लिक्विडिटी की कमी को दूर करने और बैंकों को कर्ज देने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है.

चीन के पीपुल्स बैंक ने अक्टूबर में बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए 500 अरब युआन के ‘आउटराइट रिवर्स रिपर्चेज एग्रीमेंट्स’ किए. बैंक ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी. ये समझौते 6 महीने के लिए हैं.

प्राइमरी डीलर्स से अलग-अलग प्रकार के सिक्योरिटीज खरीदने की अनुमतियह पहली बार है जब PBOC ने इस नए टूल के उपयोग का खुलासा किया है, जिसे इस हफ्ते पेश किया गया था. यह प्रोग्राम प्राइमरी डीलर्स से अलग-अलग प्रकार के सिक्योरिटीज खरीदने की अनुमति देता है, जिसमें सॉवरेन बॉन्ड, स्थानीय सरकारी नोट और कॉर्पोरेट डेट शामिल हैं.

यह नया टूल PBOC के मौजूदा 7 दिन के रिवर्स रेपो की तुलना में ज्यादा लंबी अवधि के लिए कैश डालने में सहायक होगा. यह इंजेक्शन बैंकों को पिछले 3 महीनों में PBOC के एक साल के पॉलिसी लोन के जरिए 481 बिलियन युआन की लिक्विडिटी की शुद्ध निकासी से निपटने में मदद करता है. यह तब हुआ जब लेंडर्स पर वित्तीय दबाव बढ़ गया क्योंकि सेविंग्स डिपॉजिट्स में गिरावट आई और लो-यील्ड वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स से पैसा शेयरों में डायवर्ट हो गया.

गवर्नमेंट डेट जारी करेगा चीनबाजार में पर्याप्त लिक्विडिटी सुनिश्चित करना अर्थव्यवस्था को मदद करने के लिए महत्वपूर्ण है. चीन से उम्मीद की जा रही है कि वह प्रोत्साहन पैकेज के हिस्से के रूप में ज्यादा सरकारी डेट जारी करेगा, जिससे इंटरबैंक मार्केट से लिक्विडिटी कम हो सकती है.
Tags: Share market, Stock marketFIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 20:33 IST

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -