नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. 2 अप्रैल को यह शेयर ₹36.86 के स्तर पर पहुंच गया, जो पिछले 18 महीनों में इसका सबसे निचला स्तर है. लगातार तीसरे सत्र में गिरावट के चलते तीन दिन में शेयर ने 16% की गिरावट दर्ज की है. यह गिरावट तब आई है जब पिछले आठ महीनों में यह शेयर 33% तक लुढ़क चुका है.
लाइव मिंट की एक खबर के अनुसार, विश्लेषकों का मानना है कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में गिरावट की मुख्य वजह हाल ही में की गई फंडरेजिंग है. बैंक ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए संस्थागत निवेशकों को शेयर जारी किए थे, जिसके बाद निवेशकों ने भारी बिकवाली शुरू कर दी. इस QIP में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC), एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस, IIFL फाइनेंस और कुछ अन्य निवेशकों ने भाग लिया था.
क्यों हुई थी फंडरेजिंगदरअसल, सरकार की PSU बैंकों में हिस्सेदारी कम करने की योजना के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक ने यह फंडरेजिंग की थी. सरकार की हिस्सेदारी इन बैंकों में 90% से अधिक थी, जिसे घटाकर 75% लाने का लक्ष्य है. हालांकि, बाजार में इसे नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और निवेशकों ने बैंक के शेयरों में बिकवाली कर दी, जिससे कीमतों में गिरावट आई.
PSU बैंकों की तिमाही कमाई पर क्या असर पड़ेगा?घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, PSU बैंकों की वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 4.5% सालाना ग्रोथ की उम्मीद है. हालांकि, नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है. लेकिन ऑपरेटिंग कॉस्ट कंट्रोल में रहने और अन्य आय बढ़ने से बैंकों को राहत मिल सकती है.
नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) की ग्रोथ भी 2.8% रहने का अनुमान है, क्योंकि NIM पर दबाव बना हुआ है. इसके अलावा, ट्रेजरी परफॉर्मेंस में तिमाही आधार पर सुधार देखने को मिल सकता है, क्योंकि बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है. हालांकि, इक्विटी बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह से कुछ चुनौतियां बनी रह सकती हैं.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का हालिया प्रदर्शनअगर तिमाही नतीजों की बात करें, तो Q3FY25 में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 33.58% बढ़कर ₹958.93 करोड़ हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में ₹717.86 करोड़ था. कुल आय भी 6.56% बढ़कर ₹9,738.64 करोड़ हो गई. लेकिन इसके बावजूद बैंक के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News