Last Updated:May 01, 2025, 23:02 ISTकैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco IPO लाने की तैयारी में है. यह IPO पूरी तरह से Offer for Sale होगा. विशेषज्ञों की राय में, कैनेरा बैंक के शेयर खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन कुछ विशेषज्…और पढ़ेंयह आईपीओ 800 से 1000 करोड़ रुपये का हो सकता है. हाइलाइट्सCanara Robeco IPO पूरी तरह से Offer for Sale होगा.IPO से कैनेरा बैंक को ₹500 करोड़ मिलने का अनुमान.विशेषज्ञों की राय में निवेश से पहले सावधानी बरतें.नई दिल्ली. कैनेरा बैंक की एसेट मैनेजमेंट कंपनी Canara Robeco अपने पब्लिक ऑफर की तैयारी में है और इसके लिए DRHP सेबी के पास फाइल कर दिया गया है. ये IPO पूरी तरह से Offer for Sale (OFS) होगा, यानी इसमें कंपनी को एक भी पैसा नहीं मिलेगा—सारा पैसा प्रमोटर्स की जेब में जाएगा.
इस ऑफर के ज़रिए कैनेरा बैंक करीब 2.59 करोड़ शेयर बेचेगा और इसके जापानी पार्टनर Orix Corporation अपने 2.39 करोड़ शेयर उतारेंगे. दोनों मिलकर लगभग ₹800-1,000 करोड़ की वैल्यू का इश्यू मार्केट में लाएंगे, और कैनेरा बैंक को इससे ₹500 करोड़ तक की रकम मिलने का अनुमान है.
ये डील क्यों है बैंक के लिए अहम?सरकार कैपिटल बेस मजबूत करने की कोशिश में लगी है और बैंक भी अपने पुराने इनवेस्टमेंट्स को अब कैश में बदलने की सोच रहे हैं. ऐसे में AMC के ज़रिए कैनेरा बैंक की यह मोनेटाइजेशन स्ट्रैटेजी सीधी-सी बात है—पुराना निवेश बेचना और नई बैलेंस शीट मजबूत बनाना.
₹500 करोड़ की यह रकम बैंक को अपने लोन पोर्टफोलियो को बढ़ाने, कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो ठीक करने और फ्यूचर ग्रोथ पर दांव लगाने में मदद करेगी.
शेयर खरीदना समझदारी या सिर्फ हाइप?बाजार में यह चर्चा जोरों पर है कि क्या इस ऑफर से पहले कैनेरा बैंक के शेयर खरीद लेना फायदे का सौदा हो सकता है. SMC ग्लोबल की एनालिस्ट सीमा श्रीवास्तव मानती हैं कि यह सही वक्त हो सकता है, क्योंकि बैंक की फाइनेंशियल सेहत में सीधा असर पड़ेगा.
उधर Mehta Equities के रिसर्च हेड प्रशांत टैपसे थोड़ा संभलकर चलने की सलाह दे रहे हैं. उनके मुताबिक यह वन टाइम बेनिफिट है, जो पहले से स्टॉक में डिस्काउंट हो सकता है. और अगर मार्केट सेंटिमेंट बिगड़े या रेगुलेटरी अड़चनें आईं तो स्ट्रैटेजी फेल भी हो सकती है.
क्या वाकई दम है इस IPO में?Canara Robeco का AUM करीब ₹1 लाख करोड़ के आसपास है, और दूसरी लिस्टेड AMCs जैसे HDFC, UTI या Nippon के मुकाबले इसे 3x से 7x प्राइस टू बुक रेंज में वैल्यू किया जा सकता है. यानी अगर आईपीओ सही वैल्यू पर लॉन्च होता है, तो अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है.
(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,Delhihomebusinessकेनरा रोबेको के आईपीओ में पैसा लगाएं या नहीं, क्या कहते हैं एक्सपर्ट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News