Last Updated:March 28, 2025, 14:10 ISTआज बीएसई के शेयरों में जोरदार तेजी देखी जा रही है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बीएसई शेयर को ‘होल्ड’ और वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ‘बाय’ रेटिंग दी है.बीते पांच वर्षों में बीएसई के शेयरों ने 5,200% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है.हाइलाइट्सबीएसई शेयरों में 15.36% की तेजी आई.सेबी के परामर्श पत्र के बाद बीएसई शेयर उछले.बीएसई बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में है.नई दिल्ली. बीएसई (BSE) के शेयरों में आज जोरदार तेजी आई है. इंट्राडे में बीएसई शेयर 15.36 फीसदी की तेजी के साथ 5403.70 रुपये पर पहुंच गया. बीएसई शेयरों में यह उछाल भारतीय पूंजी बाजार नियामक सेबी (SEBI) द्वारा एक परामर्श पत्र जारी करने के बाद आया, जिसमें फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) इक्विटी डेरिवेटिव के एक्सपायरी डे को मंगलवार या गुरुवार करने का प्रस्ताव दिया गया है. बीएसई निवेशकों के लिए बोनस शेयर जारी करने की तैयारी में भी है. कंपनी के बोर्ड की बैठक 30 मार्च को होगी, जिसमें बोनस को लेकर फैसला लिया जाएगा. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बीएसई शेयर को ‘होल्ड’ तो वेंचुरा सिक्योरिटीज ने ‘बाय’ रेटिंग दी है.
बीएसई शेयरों में आज आई तेजी के साथ ही कंपनी का कुल मार्केट कैप ₹73,000 करोड़ के पार हो गया. इससे पहले के सत्र यानी गुरुवार को बीएसई शेयर ₹4,684.35 पर बंद हुआ था. हालांकि, बीएसई के शेयर अब भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹6,133.40 करीब 15% नीचे कारोबार कर रहे हैं. बीते पांच वर्षों में बीएसई के शेयरों ने 5,200% की जबरदस्त बढ़त दर्ज की है, जबकि एक साल में यह 115% तो पिछले छह महीनों में 45% की तेजी आई है.
सेबी के प्रस्ताव से बीएसई को राहतसेबी के परामर्श पत्र के अनुसार, बीएसई के लिए एक्सपायरी डे में बदलाव से जुड़ी चिंताओं को कम किया जा सकता है. एनएसई (NSE), जो दुनिया का सबसे बड़ा F&O एक्सचेंज है, ने भी अपने साप्ताहिक एक्सपायरी को गुरुवार से सोमवार करने के प्रस्ताव को फिलहाल टाल दिया है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) ने कहा कि सेबी द्वारा F&O एक्सपायरी को अलग-अलग दिनों में बांटने से बीएसई को बाज़ार हिस्सेदारी खोने की चिंता कम होगी. कंपनी ने अनुमान लगाया कि बीएसई की आय (EPS) पर 12% तक का सकारात्मक असर पड़ सकता है.
ब्रोकरेज फर्मों की राय
जेफरीज ने बीएसई पर ‘होल्ड’ रेटिंग दी है और ₹5,250 का टारगेट प्राइस तय किया है. कंपनी ने कहा कि कम नियामक जोखिम और बेहतर बाज़ार परिस्थितियाँ बीएसई के शेयरों की रिकवरी में मदद करेंगी. वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities) ने बीएसई पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए ₹5,422 का टारगेट प्राइस रखा है. कंपनी के अनुसार, बीएसई का मूल्यांकन उसकी ग्रोथ संभावनाओं की तुलना में आकर्षक है. मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) ने कहा कि एनएसई द्वारा एक्सपायरी डे में बदलाव से बीएसई की वॉल्यूम प्रभावित हो सकती है, लेकिन बीएसई का मंगलवार को एक्सपायरी बनाए रखना उसकी ग्रोथ को स्थिर रखेगा.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 28, 2025, 14:10 ISThomebusinessBSE Share Price : सेबी ने दिया एक सुझाव और रॉकेट बन गए बीएसई के शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News