सेंसेक्स में बड़ा बदलाव, टाटा ग्रुप की Trent और BEL की होगी एंट्री, नेस्ले इंडिया और इंडसइंड बैंक होंगे आटट

Must Read

Last Updated:May 22, 2025, 22:15 ISTनई दिल्ली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई (BSE) ने गुरुवार को कहा किटाटा ग्रुप की रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड (Trent Ltd)  और पब्लिक सेक्टर की भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया (Nestle India) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की जगह लेंगी. बीएसई ने एक बयान में कहा कि ये बदलाव 23 जून को कारोबार की शुरुआत से लागू होंगे.

इस फेरबदल से बेंचमार्क इंडेक्स की संरचना में बदलाव हुआ है, जिसमें पुनर्गठन के तहत ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को शामिल किया गया है, जबकि रोजमर्रा के इस्तेमाल के प्रोडक्ट (FMCG) बनाने वाली प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया और निजी क्षेत्र के इंडसइंड बैंक सेंसेक्स से बाहर हो जाएंगे.

इंटरग्लोब एविएशन और श्रीराम फाइनेंस सेंसेक्स 50 इंडेक्स में शामिल होगीव्यापक फेरबदल में, बीएसई ने दूसरे इंडेक्स में भी बदलाव की घोषणा की. बयान के अनुसार, बीएसई 100 इंडेक्स में डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), कोफोर्ज और इंडस टावर्स को शामिल किया जाएगा, जबकि भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस लिमिटेड को हटा दिया जाएगा. बीएसई सेंसेक्स 50 इंडेक्स में भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो को ऑपरेट करने वाले इंटरग्लोब एविएशन और श्रीराम फाइनेंस को शामिल किया जाएगा, जो ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प का स्थान लेंगे.

सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल होंगी ये कंपनियोंइसके अलावा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, डिक्सन टेक्नोलॉजीज (इंडिया), कोफोर्ज, हीरो मोटोकॉर्प और इंडस टावर्स को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल किया जाएगा. इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम फाइनेंस, भारत फोर्ज, डाबर इंडिया और सीमेंस को बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 50 से हटा दिया जाएगा.इसके अलावा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, केनरा बैंक की जगह लेकर बीएसई बैंकेक्स बेंचमार्क में शामिल होने के लिए तैयार है.
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessसेंसेक्स में बड़ा बदलाव, टाटा ग्रुप की Trent और BEL की होगी एंट्री

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -