Last Updated:April 01, 2025, 10:25 ISTBSE Bonus Shares News: बीएसई के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दी है. कंपनी इससे पहले भी 2022 में बोनस शेयर दे चुकी है.मुंबई स्थित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE)हाइलाइट्सबीएसई ने 2:1 अनुपात में बोनस शेयर देने की घोषणा की.बीएसई के शेयर 5575 रुपये के स्तर पर पहुंचे.बीएसई के शेयरों ने 5 साल में 5400% रिटर्न दिया.BSE Bonus Shares News: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों में 28 मार्च को आई तूफानी तेजी के बाद फिर से बढ़त देखने को मिल रही है. आज सुबह कंपनी के शेयर 5575 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. यह तेजी बीएसई के उस ऐलान के बाद आई है जिसमें उसने अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर देने की घोषणा की है. दरअसल, बीएसई के बोर्ड ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने की मंजूरी दी है. बीएसई के शेयरों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, पिछले 5 सालों में कंपनी के शेयर 5500 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुके हैं.
हालांकि, बीएसई ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट तय नहीं की है. खास बात है कि साल 2017 में लिस्टिंग के बाद से बीएसई दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रहा है.
2:1 बोनस शेयर का क्या मतलब
बीएसई ने इससे पहले 2022 में अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर दिए थे, और अब फिर से 2:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. 2:1 बोनस शेयर से मतलब है कि कंपनी अपने प्रत्येक शेयरधारक को एक बदले 2 शेयर बोनस के तौर पर देगी. हालांकि, लेटेस्ट बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी निर्धारित नहीं की गई है. केवल एक्स-डेट से पहले बीएसई शेयर रखने वाले निवेशक ही बोनस शेयर प्राप्त करने के पात्र होंगे.
साल दर साल दिया बेहतर रिटर्न
एक और दिलचस्प बात यह है कि बीएसई लिस्टिंग के बाद से अब तक 170 रुपये डिविडेंड के तौर पर शेयरधारकों को दे चुकी है. इसके अलावा, कंपनी ने दो बार शेयर बायबैक का ऐलान भी किया था. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के शेयरों ने साल दर साल बेहतर रिटर्न डिलीवर किया है. पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 25 फीसदी से ज्यादा उछल गए, जबकि 6 महीने में 41 प्रतिशत तक चढ़ गए. वहीं, पिछले एक साल में बीएसई के शेयरों ने 100 फीसदी का रिटर्न दिया है, और 5 साल में यह रिटर्न 5400% रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 01, 2025, 10:25 ISThomebusinessहर एक शेयर के बदले मिलेंगे 2 स्टॉक, दूसरी बार बोनस शेयर बांटने जा रही ये कंपनी
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News