इस आईपीओ पर टूट पड़े लोग, ग्रे मार्केट में भी जलवा, क्‍या आप भी लगाएंगे दांव?

Must Read

Last Updated:May 21, 2025, 12:39 ISTBorana Weaves IPO : बोराना वीव्‍स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. पहले ही दिन यह पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया. आज दूसरे दिन भी इसे निवेशकों का अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है.बोराना वीव्‍स आईपीओ कल बंद होगा. हाइलाइट्सबोराना वीव्स IPO 11.96 गुना सब्सक्राइब हुआ.प्राइस बैंड ₹205-₹216, ग्रे मार्केट में ₹56 प्रीमियम.IPO में शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न की संभावना.नई दिल्‍ली. बिना ब्लीच किए हुए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराना वीव्‍स के आईपीओ को इन्‍वेस्‍टर्स का खूब रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. यह आईपीओ कल खुला था और गुरुवार तक इसके शेयरों के लिए बो‍ली लगाई जा सकती है. पहले ही दिन यह इश्यू पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया था और आज दूसरे दिन यानी 21 मई को भी इसमें जोरदार बोलियां लग रही हैं. अब तक बोराना वीव्‍स आईपीओ 11 गुना भर चुका है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के अनुसार, बुधवार सुबह 10:30 बजे तक बोराना वीव्‍स आईपीओ को कुल 11.96 गुना सब्सक्रिप्शन मिल चुका था. कंपनी को 36.89 लाख शेयरों के मुकाबले करीब 4.41 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं. रिटेल निवेशकों की श्रेणी में यह इश्यू 34.51 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की श्रेणी में 17.72 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) की श्रेणी में 1.57 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

प्राइस बैंड

बोराना वीव्स IPO का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 है. इश्‍यू के एक लॉट में 69 शेयर हैं. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं. यदि IPO के अपर प्राइज बैंड 216 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए बोली लगाई जाए तो कम से कम 14,904 रुपए निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,93,752 रुपए इन्वेस्ट करना होगा.

—- Polls module would be displayed here —-

बोराना वीव्‍स आईपीओ GMP

बोराना वीव्‍स के अनलिस्‍टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में भी अच्‍छा रिस्‍पॉस मिल रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर ₹56 के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. ग्रे मार्केट संकेत दे रहा है कि IPO प्राइस ₹216 प्रति शेयर के मुकाबले बोराना शेयर शेयर बाजार में ₹272 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. यानी  निवेशकों को करीब 26 फीसदी लिस्टिंग गेन मिल सकता है.

क्‍या बोराना वीव्‍स आईपीओं में पैसा लगाना चाहिए

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, लेमन मार्केट्स के बाजार विश्लेषक गौरव गर्ग के अनुसार बोराना वीव्‍स का IPO शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न देने की क्षमता रखता है. कंपनी की ग्रोथ अच्छी है, मार्जिन मजबूत हैं और GMP भी आकर्षक है. इसकी विशेष सेगमेंट में मौजूदगी और इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग इसकी ताकत है. हालांकि, कच्चे माल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और क्षेत्रीय निर्भरता इसके लिए कुछ जोखिम हो सकते हैं.

गर्ग का मानना है कि मौजूदा वैल्यूएशन लगभग 17.5x P/E पर है, जो उचित है. रिटेल और HNI निवेशक इस आईपीओ में शॉर्ट टर्म लाभ के लिए निवेश कर सकते हैं, जबकि दीर्घकालीन निवेशक कंपनी के विस्तार और निष्पादन पर नजर रखें.

(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessइस आईपीओ पर टूट पड़े लोग, ग्रे मार्केट में भी जलवा, क्‍या आप भी लगाएंगे दांव?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -