Last Updated:May 20, 2025, 08:34 ISTBorana Weaves IPO : बोराना वीव्स का आईपीओ 22 मई तक खुला रहेगा. कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹145 करोड़ जुटाना चाहती है. ग्रे मार्केट में 29% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.बोराना वीव्स IPO का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 है.हाइलाइट्सबोराना वीव्स का IPO आज खुलेगा, 22 मई तक निवेश कर सकते हैं.IPO का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216, ग्रे मार्केट में 29% प्रीमियम पर.कंपनी ₹145 करोड़ जुटाना चाहती है, शेयर 27 मई को लिस्ट होंगे.नई दिल्ली. अनब्लीच्ड सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाने वाली कंपनी, बोराना वीव्स का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस आईपीओ में निवेशक 22 मई तक पैसा लगा सकते हैं. इश्यू के जरिए कंपनी बाजार से ₹145 करोड़ जुटाना चाहती है. कंपनी के शेयर 27 मई को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे. आईपीओ में करीब 67 लाख फ्रेश शेयर्स जारी होंगे. इश्यू में कंपनी के मौजूदा निवेशक या प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए एक भी शेयर नहीं बेचेंगे. बोराना वीव्स आईपीओ के अनलिस्टेड शेयरों को ग्रे मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ग्रे मार्केट में शेयर 29 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
बोराना वीव्स IPO का प्राइस बैंड ₹205 से ₹216 है. इश्यू के एक लॉट में 69 शेयर हैं. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट के लिए बिडिंग कर सकते हैं. यदि IPO के अपर प्राइज बैंड 216 रुपए के हिसाब से 1 लॉट के लिए बोली लगाई जाए तो कम से कम 14,904 रुपए निवेश करने होंगे. रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से 1,93,752 रुपए इन्वेस्ट करना होगा.
10% रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित
बोराना वीव्स आईपीओ का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है. 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित है और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है. कंपनी इस इश्यू से प्राप्त पूंजी का उपयोग मुख्य रूप से सूरत में चौथे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की स्थापना, वर्किंग कैपिटल की आवश्यकता को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट कार्यों में करेगी.
बोराना वीव्स आईपीओ जीएमपी
ग्रे मार्केट पर नजर रखन वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के अनुसार, 20 मई को बोराना वीव्स आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में 63 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे. यानी निवेशकों को 29 फीसदी लिस्टिंग गेन मिलने की संभावना दिख रही है. अपर प्राइस बैंड 216 रुपये के हिसाब से बोराना वीव्स शेयरों की लिस्टिंग 279 रुपये पर हो सकती है.
कंपनी की वित्तीय स्थिति
वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 199.05 करोड़ रहा, जिसमें 41.17 करोड़ रुपये का EBITDA और 23.58 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (PAT) दर्ज किया गया. दिसंबर 2024 तक नौ महीनों में कंपनी का रेवेन्यू 211.61 करोड़ रुपये, EBITDA 46.03 करोड़ रुपये और PAT 29.30 करोड़ रुपये रहा.
कंपनी प्रोफाइल
2020 में स्थापित बोराना वीव्स लिमिटेड गुजरात के सूरत में स्थित एक लीडिंग कंपनी है, जो बिना ब्लीच किए हुए सिंथेटिक ग्रे फैब्रिक बनाती है. इस ग्रे फैब्रिक का इस्तेमाल फैशन, ट्रेडिशनल टेक्सटाइल, टेक्निकल टेक्सटाइल, होम डेकोर और इंटीरियर डिजाइन जैसी इंडस्ट्री में किया जाता है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessआज खुल रहे इस IPO में क्या आप लगाएंगे पैसा, ग्रे मार्केट में मचा रहा है धूम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News