12 शेयर जिन पर है इस विदेशी ब्रोकरेज को भरोसा, कहा- मिलेगा 42 परसेंट तक मुनाफा

Must Read

Last Updated:March 08, 2025, 06:39 ISTBofA सिक्योरिटीज ने अनुमान लगाया है कि निफ्टी 50 दिसंबर 2025 तक 25,000 तक पहुंच सकता है. HDFC लाइफ में 42% और M&M में 33% बढ़त की उम्मीद है. स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट की संभावना है. टेलीकॉम, फाइनेंशियल…और पढ़ेंइन शेयरों को BofA ने बाय रेटिंग दी है. हाइलाइट्सBofA ने निफ्टी 50 को 2025 तक 25,000 तक पहुंचने का अनुमान लगाया.HDFC लाइफ में 42% और M&M में 33% बढ़त की उम्मीद है.स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट की संभावना जताई गई है.नई दिल्ली. शेयर बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों के लिए एक नई बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है. बैंक ऑफ अमेरिका (BofA) सिक्योरिटीज ने अपने हालिया अनुमान में कहा है कि निफ्टी 50 दिसंबर 2025 तक 25,000 के स्तर तक पहुंच सकता है. हालांकि, स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स को लेकर यह ब्रोकरेज हाउस सतर्क नजर आ रहा है और 2025 में इनके नेगेटिव रिटर्न की संभावना जता रहा है.

BofA का मानना है कि हालिया करेक्शन के बाद निफ्टी की वैल्यूएशन अब आकर्षक हो गई है, जिससे इसमें करीब 11% की तेजी की संभावना बनती है. फिलहाल निफ्टी 22,545 के स्तर पर बंद हुआ है. हालांकि, BofA का रुख आम बाजार अनुमानों के मुकाबले थोड़ा संयमित दिख रहा है, क्योंकि कंपनी ने आय के अनुमानों में अधिक आक्रामक रुख नहीं अपनाया है.

स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट की आशंकाBofA सिक्योरिटीज के प्रमुख विश्लेषक अमिश शाह की टीम का मानना है कि 2025 में स्मॉल और मिडकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिल सकती है. उनके मुताबिक, ये स्टॉक्स अब भी फंडामेंटल मानकों पर महंगे बने हुए हैं और इनमें निवेश से बचने की सलाह दी गई है.

किन सेक्टर्स में दिखेगा दम?BofA सिक्योरिटीज का कहना है कि टेलीकॉम, फाइनेंशियल्स, इंडस्ट्रियल्स, एनर्जी, आईटी और ऑटो सेक्टर निफ्टी की आय वृद्धि में 90% योगदान देंगे. इसके अलावा, कंपनी ने फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर को लेकर पॉजिटिव रुख जताया है, क्योंकि ब्याज दरों में कटौती से इन सेक्टर्स को मजबूती मिलने की संभावना है.

12 स्टॉक्स पर ‘बाय’ रेटिंग, HDFC लाइफ में सबसे ज्यादा ग्रोथ की उम्मीदBofA सिक्योरिटीज ने 12 ऐसे स्टॉक्स की लिस्ट जारी की है, जिनमें लॉन्ग टर्म निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है. इन स्टॉक्स में सबसे ऊपर HDFC लाइफ का नाम है, जिसका टार्गेट प्राइस ₹875 रखा गया है. यह मौजूदा कीमत से 42% ऊपर जा सकता है. इसके अलावा, ऑटोमोबाइल सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) को लेकर BofA का नजरिया सकारात्मक है. इसके लिए ₹3,650 प्रति शेयर का टार्गेट प्राइस तय किया गया है, जिससे इसमें 33% तक बढ़त की उम्मीद जताई गई है.

स्टॉकमौजूदा प्राइस (₹)टार्गेट प्राइस (₹)संभावित बढ़त (%)HDFC Life61887542%M&M2,7433,65033%Bharti Airtel1,6272,08528%Larsen & Toubro (L&T)3,2604,15027%Axis Bank1,0341,30026%Titan3,1233,98027%Infosys1,7132,15026%Shriram Finance64478021%ICICI Bank1,2181,50023%Divi’s Lab5,5686,85023%Eicher Motors5,0946,00018%Bajaj Finance8,3889,35011%

बाजार में रिकवरी जारी, सेंसेक्स 610 अंक चढ़ाबाजार ने लगातार दूसरे दिन मजबूती दिखाई और सेंसेक्स 610 अंकों की बढ़त के साथ 74,340 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी भी ग्रीन जोन में बंद हुआ, जिससे निवेशकों को राहत मिली.

ब्रॉडर मार्केट में हलचल, कुछ मिडकैप स्टॉक्स 15% तक उछलेस्मॉल और मिडकैप शेयरों में कुछ ने जोरदार तेजी दर्ज की. Hexaware Technologies के शेयरों में 3% की बढ़त आई, क्योंकि कंपनी ने San Francisco Unicorns के साथ Major League Cricket में साझेदारी की है. इसके अलावा, Railtel को ₹262 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है, जिससे उसके शेयर 3% ऊपर चढ़ गए.

निवेशकों के लिए क्या रणनीति होनी चाहिए?विशेषज्ञों का मानना है कि निवेशकों को फंडामेंटल रूप से मजबूत कंपनियों में लॉन्ग टर्म निवेश पर ध्यान देना चाहिए. हालांकि, स्मॉल और मिडकैप स्टॉक्स में निवेश से पहले सतर्कता बरतनी होगी क्योंकि इनके वैल्यूएशन अभी भी ऊंचे बने हुए हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 08, 2025, 06:39 ISThomebusiness12 शेयर जिन पर है इस विदेशी ब्रोकरेज को भरोसा, कहा- मिलेगा 42 परसेंट तक मुनाफा

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -