Last Updated:January 25, 2025, 17:58 ISTBNP परिबास ने भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण दिया है, निफ्टी 2025 तक 25,500 तक पहुंच सकता है. प्राइवेट बैंक्स, आईटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर सेक्टर्स में ग्रोथ की संभावना है. SBI लाइफ, HDFC बैंक, एक्स…और पढ़ेंइन शेयरों में एसबीआई और एचडीएफसी जैसे बड़े स्टॉक शामिल हैं. हाइलाइट्सBNP परिबास ने भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण दिया.प्राइवेट बैंक्स, आईटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर सेक्टर्स में ग्रोथ की संभावना.SBI लाइफ इंश्योरेंस में 70% तक की बढ़त का अनुमान.नई दिल्ली. भले ही ग्लोबल और लोकल बाजारों में हालात चुनौतीपूर्ण दिख रहे हों, लेकिन प्रमुख ब्रोकरेज फर्म BNP परिबास सिक्योरिटीज ने भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक नजरिया पेश किया है. फर्म के मुताबिक, NSE निफ्टी 50 इंडेक्स 2025 के अंत तक 25,500 के स्तर तक पहुंच सकता है, जो मौजूदा स्तरों से करीब 10% की बढ़त को दर्शाता है. सितंबर 2024 में अपने ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंचने के बाद से, निफ्टी और सेंसेक्स दोनों में करीब 12% की गिरावट आई है. सेंसेक्स 85,978 से गिरकर 75,838 पर पहुंच गया है, जबकि निफ्टी ने भी अपनी ऊंचाई से 11% का नुकसान देखा है.
बिजनेस टुडे में छपे एक लेख के अनुसार, BNP परिबास ने कहा है कि बाजार की इस गिरावट की प्रमुख वजहें बढ़ते अमेरिकी बॉन्ड यील्ड, मजबूत होता डॉलर और उभरते बाजारों से विदेशी निवेशकों की बिकवाली हैं. हालांकि, घरेलू निवेशकों (DIIs) की खरीदारी इस बिकवाली के प्रभाव को कुछ हद तक संतुलित कर रही है.
किन सेक्टर्स में दिख रही है ग्रोथ?BNP परिबास ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान माहौल में मजबूत ग्रोथ वाले सेक्टर्स पर ध्यान देना चाहिए. फर्म ने प्राइवेट बैंक्स, आईटी, टेलीकॉम और कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी सेक्टर्स को प्राथमिकता देने की सलाह दी है.
बैंक्स: FY26 के लिए मजबूत अर्निंग ग्रोथ और क्रेडिट लागत में स्थिरता को देखते हुए बैंकों में निवेश का जोखिम-प्रतिफल (Risk-Reward) संतुलित है.आईटी सेक्टर: पिछले दो वर्षों के मुकाबले मौजूदा मैक्रो वातावरण आईटी सेवाओं के लिए अधिक अनुकूल है.टेलीकॉम: इस सेक्टर में फ्री कैश फ्लो (FCF) में सुधार जारी रहने की उम्मीद है.कंजम्पशन: ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि अफ्लुएंट कंजम्पशन (समृद्ध वर्ग की खपत) पर फोकस करना चाहिए, जबकि मास कंजम्पशन (स्टेपल्स और टू-व्हीलर) की अपेक्षा कम आकर्षक दिख रही है.
किन स्टॉक्स में दिख रहा 70% तक का मुनाफा?SBI लाइफ इंश्योरेंस: 70% तक की बढ़त का अनुमान, टारगेट प्राइस ₹2,500.HDFC बैंक: 56% की संभावित बढ़त.एक्सिस बैंक: 52% की संभावित बढ़त.एस्टर डीएम हेल्थकेयर: 50% की संभावित बढ़त.मारुति सुजुकी: 44% की संभावित बढ़त.बजाज फाइनेंस: 40% की संभावित बढ़त.रिलायंस इंडस्ट्रीज और एलएंडटी: 33% की संभावित बढ़त.हैवेल्स: 30% की संभावित बढ़त.
चुनौतियों के बावजूद सकारात्मक दृष्टिकोणBNP परिबास ने कहा कि कॉरपोरेट टैक्स और जीएसटी कलेक्शन की धीमी ग्रोथ सरकार के आर्थिक प्रोत्साहन पर असर डाल सकती है. हालांकि, FY24 की तीसरी तिमाही में स्लोडाउन के बावजूद, आगे स्थिरता की उम्मीद जताई गई है. ब्रोकरेज का यह भी कहना है कि व्यापक बाजार अभी भी महंगे दिख रहे हैं, लेकिन लार्ज कैप स्टॉक्स में निवेश का जोखिम कम है. फर्म ने फार्मा और मेटल सेक्टर्स को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि फार्मा महंगा है और मेटल की डिमांड कमजोर बनी हुई है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 17:58 ISThomebusinessब्रोकरेज को दिख रहा इन शेयरों में 70 फीसदी तक का मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News