Last Updated:May 24, 2025, 16:56 ISTBlue Water Logistics IPO: ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का 40.5 करोड़ रुपये का आईपीओ 27 मई को खुलेगा. वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 8 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहे हैं यानी निवेशकों को हर शेयर पर 8 रुपये…और पढ़ेंआ रहा है पैसा बनाने का मौका!Blue Water Logistics IPO: सप्लाई चेन सॉल्यूशंस प्रोवाइड कराने वाली कंपनी ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 27 मई को खुलेगा. इस आईपीओ में निवेशक 29 मई तक पैसा लगा सकेंगे. कंपनी आईपीओ के जरिए 40.5 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. ग्रे मार्केट में यह आईपीओ 8 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. आसान भाषा में कहें तो लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर 8 रुपये का मुनाफा हो सकता है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
कंपनी ने बताया कि उसने इसके लिए प्राइस बैंड 132-135 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने कहा कि यह आईपीओ 29 मई को बंद होगा और इसके शेयर एनएसई इमर्ज प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessहर शेयर पर ₹8 का फायदा, 27 मई को खुलेगा ब्लू वाटर लॉजिस्टिक्स का IPO
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News