बिटकॉइन फिर तेजी के घोड़े पर सवार, कीमत 1 लाख डॉलर के पास, ये है कारण

Must Read

बिटकॉइन ने एक बार फिर 100,000 डॉलर की बड़ी बाधा को पार कर लिया है. इस खबर ने पूरी दुनिया में निवेशकों में जोश भर दिया है. 9 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 बजे के आंकड़ों के मुताबिक, बिटकॉइन की कीमत $102,784.57 तक पहुंच गई थी, जो पिछले दिन के मुकाबले 3.73 फीसदी ज्यादा थी. ये सिर्फ बिटकॉइन की बात नहीं है. दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम में भी 16.20 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई और अब उसकी कीमत 2,213.45 डॉलर तक पहुंच चुकी है. बाकी कई क्रिप्टोकरेंसी जैसे सोलाना, एक्सआरपी, कार्डानो, स्टेलर और चेनलिंक में भी अच्छा खासा उछाल आया है.

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बिटकॉइन की ये रफ्तार दिखाती है कि क्रिप्टो मार्केट अब काफी मजबूत होता जा रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, CIFDAQ के संस्थापक हिमांशु मराडिया के मुताबिक, बिटकॉइन का $100,000 के पार जाना इस बात का संकेत है कि बाज़ार में बुलिश मूड यानी तेजी का माहौल है. एथेरियम की मजबूती का कारण भी बड़ी मात्रा में हो रहे लेन-देन और डिफाई (DeFi) सेक्टर की दोबारा उभरती सक्रियता है.

CoinDCX के को-फाउंडर सुमित गुप्ता ने कहा कि अब यह कोई बड़ी खबर नहीं रही कि बिटकॉइन ने $100,000 का आंकड़ा पार कर लिया है. पिछले एक साल में ऐसा कई बार हो चुका है. असली बात यह है कि क्रिप्टो की दुनिया में एक गहरी और स्थायी बदलाव की प्रक्रिया चल रही है.

बिटकॉइन 2 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के मार्केट कैप के साथ अब यह दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी संपत्ति बन गया है. कुल मिलाकर अमेज़न का मार्केट कैप भी इससे कम रह गया है. वहीं एथेरियम ने 2,200 डॉलर के अहम स्तर को पार किया और सोलाना 160 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है, जिससे निवेशकों में और उत्साह दिख रहा है.

क्या है क्रिप्टो करेंसी में तेजी का कारणइस तेजी की एक बड़ी वजह अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुआ नया व्यापारिक समझौता भी है. राष्ट्रपति ट्रंप और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के बीच हुए इस समझौते से टैक्स और टैरिफ को लेकर राहत मिली है, जिससे वैश्विक बाजारों में विश्वास और स्थिरता लौटी है. यही वजह है कि क्रिप्टो निवेशकों का मनोबल बढ़ा है.

सुमित गुप्ता ने कहा कि लगातार स्पॉट ETF में पैसा आना, कुछ देशों द्वारा बिटकॉइन रिज़र्व फंड की योजना बनाना, और स्ट्रैटेजी (Strategy) व ट्वेंटी वन कैपिटल (Twenty One Capital) जैसी कंपनियों की रणनीतिक तैयारी से दिखाता है कि क्रिप्टो अब केवल एक सट्टेबाज़ी वाली चीज़ नहीं रह गई है. आने वाले वर्षों में डिजिटल एसेट्स सिर्फ एक विकल्प नहीं होंगे, बल्कि एक मजबूत निवेश योजना का ज़रूरी हिस्सा माने जाएंगे.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -