Last Updated:July 21, 2025, 21:29 ISTभारती एयरटेल ने TCS को पीछे छोड़कर भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गई है. एयरटेल की मार्केट वैल्यू ₹11.45 लाख करोड़ है. विशेषज्ञों का मानना है कि एयरटेल की स्थिति बेहतर हुई है.एयरटेल का मार्केट कैप टीसीएस से 2200 करोड़ रुपये ज्यादा हो गया है. हाइलाइट्सएयरटेल भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बनी.एयरटेल की मार्केट वैल्यू ₹11.45 लाख करोड़ हुई.TCS की मार्केट वैल्यू में ₹3.4 लाख करोड़ की गिरावट.नई दिल्ली. शेयर बाजार से आज एक बड़ी खबर सामने आई है. टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को पीछे छोड़कर भारत की तीसरी सबसे मूल्यवान लिस्टेड कंपनी बन गई है. सोमवार (21 जुलाई) के कारोबार में एयरटेल के शेयरों में 1% की बढ़ोतरी हुई, जिससे उसकी मार्केट वैल्यू ₹11.45 लाख करोड़ तक पहुंच गई यह TCS से ₹2,220 करोड़ ज्यादा है. अभी भी रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर बनी हुई है, जिसका मार्केट कैप ₹19.3 लाख करोड़ है. दूसरे नंबर पर HDFC बैंक है, जिसकी वैल्यू ₹15.3 लाख करोड़ है. इस उछाल ने निवेशकों का ध्यान खींचा है, जो एयरटेल की मजबूत वापसी को देख रहे हैं.
2025 में अब तक एयरटेल का मार्केट कैप में करीब ₹2 लाख करोड़ का उछाल आया है, जो Nifty50 कंपनियों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज को छोड़कर, जिसने जनवरी से ₹3 लाख करोड़ जोड़े हैं. दूसरी ओर, TCS की मार्केट वैल्यू में ₹3.4 लाख करोड़ की गिरावट दर्ज की गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की कमजोर आर्थिक स्थिति और AI से जुड़े व्यवधान इसके पीछे के मुख्य कारण हैं. आने वाले क्वॉर्टर में बड़ी IT कंपनियों पर राजस्व का दबाव बढ़ने की आशंका है, जबकि मध्यम आकार की कंपनियां बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं. ये बदलाव शेयर बाजार की गतिशीलता को दर्शाता है.
Jai Thakurजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ेंजय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessटॉप-3 में शामिल हुई एयरटेल, टीसीएस को पछाड़कर हासिल किया मुकाम
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News