Agency:पीटीआईLast Updated:February 16, 2025, 15:50 ISTTop-10 Firms Market Cap: बीते हफ्ते शेयर बाजार में खासी गिरावट देखने को मिली और इस दौरान सेंसेक्स की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की कमी दर्ज की गई. हालांकि, इस दौरान …और पढ़ेंनिवेशक गदगदहाइलाइट्सभारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक को मुनाफा.टॉप-10 कंपनियों में 8 कंपनियों को भारी नुकसान.8 दिनों में सेंसेक्स 2,644.6 अंक और निफ्टी 810 अंक टूटा.Top-10 Firms Market Cap: बीता कारोबारी सप्ताह शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट देखने को मिली. शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें ट्रेडिंग सेशन में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. इस 8 सेशन के दौरान सेंसेक्स 2,644.6 अंक या 3.36 फीसदी नीचे आया जबकि निफ्टी 810 अंक या 3.41 फीसदी टूटा. बाजार में आई इस गिरावट के चलते स्टॉक मार्केट की टॉप-10 कंपनियों (Top-10 Firms) में से 8 कंपनियों को तगड़ा घाटा उठाना पड़ा है, लेकिन 2 कंपनी- भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई ऐसी रहीं जो बिखरते बाजार के बावजूद अपने निवेशकों को कमाई कराने में कामयाब रही हैं.
बीते हफ्ते में रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी के मार्केट वैल्यूएशन में कंबाइड रूप से 2,03,952.65 करोड़ रुपये की गिरावट आई. वहीं भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट वैल्यूएशन बढ़ गया.
बीते हफ्ते इन कंपनियों को घाटासप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 67,526.54 करोड़ रुपये घटकर 16,46,822.12 करोड़ रुपये रह गया. टीसीएस का मार्केट वैल्यूएशन 34,950.72 करोड़ रुपये घटकर 14,22,903.37 करोड़ रुपये पर आ गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 28,382.23 करोड़ रुपये घटकर 12,96,708.35 करोड़ रुपये पर और आईटीसी की 25,429.75 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,13,699.85 करोड़ रुपये रह गई. इंफोसिस का बाजार मार्केट वैल्यूएशन 19,287.32 करोड़ रुपये घटकर 7,70,786.76 करोड़ रुपये पर आ गया. एसबीआई की बाजार हैसियत 13,431.55 करोड़ रुपये घटकर 6,44,357.57 करोड़ रुपये रह गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट वैल्यूएशन 10,714.14 करोड़ रुपये घटकर 5,44,647 करोड़ रुपये पर आ गया. बजाज फाइनेंस का मार्केट वैल्यूएशन 4,230.4 करोड़ रुपये घटकर 5,20,082.42 करोड़ रुपये रह गया.
बीते हफ्ते इन कंपनियों को मुनाफादूसरी ओर भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 22,426.2 करोड़ रुपये बढ़कर 9,78,631.54 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 1,182.57 करोड़ रुपये बढ़कर 8,88,815.13 करोड़ रुपये हो गया.
सेंसेक्स की टॉप-10 कंपनियों की लिस्टटॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही जबकि इसके बाद इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 15:45 ISThomebusinessइस कंपनी के निवेशकों की बल्ले-बल्ले, बीते हफ्ते छाप डाले ₹22,000 करोड़
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News