मुंबई. देश की एक सरकारी कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. खास बात है कि यह कंपनी ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) बनाती है. बीईएल का शेयर फिलहाल 314 रुपये के स्तर पर है और 340 रुपये तक जा सकता है. ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टॉक मार्केट के टेक्निकल एक्सपर्ट ने इस शेयर पर 340 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदी की राय दी है. टेक्निकल एनालिस्ट अर्पित बेरीवाल की मानें तो भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर अगले 3-4 सप्ताह में 340 रुपये के लेवल को टच कर सकता है. टेक्निकल चार्ट और प्राइस एक्शन के लिहाज से यह शेयर तेजी का संकेत दे रहा है.
शेयर और सेक्टर में तेजी
सरकार के फैसले से डिफेंस सेक्टर के शेयर्स में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स भी रक्षा क्षेत्र से जुड़ी कंपनी है. दरअसल डिफेंस एक्विजिशन कॉउंसिल ने डिफेंस सेक्टर से जुड़े 21772 करोड़ रुपये की पांच योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके बाद इस सेक्टर में तेजी देखने को मिली है.
BEL पर क्यों बुलिश एक्सपर्ट
डिफेंस सेक्टर में रौनक के चलते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयर ने भी तेजी दिखाई है. टेक्निकल एक्सपर्ट की मानें तो बीईएल के शेयर ने 12 सप्ताह के कंसोलिडेशन के बाद वीकली चार्ट पर ब्रेकआउट दिखाया है जो बेहतर प्राइस एक्शन के साथ बड़ी तेजी की संभावना जता रहा है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के इक्विटी डेरिवेटिव टेक्निकल एनालिस्ट अर्पित बेरीवाल ने कहा कि शेयर के करंट टेक्निकल सेटअप को देखते हुए यह 340 रुपये के स्तर तक जा सकता है. उन्होंने 293 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर को लेकर दी गई जानकारी मार्केट एक्सपर्ट की निजी सलाह है, निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी सर्टिफाइड एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market todayFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 09:07 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News