Last Updated:July 20, 2025, 21:54 ISTValue Mutual Funds: अगर आप ऐसे म्यूचुअल फंड की तलाश में हैं, जो लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे, तो वैल्यू फंड्स पर एक नज़र जरूर डालें. यहां हम उन टॉप वैल्यू म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5…और पढ़ेंहाइलाइट्सबंधन वैल्यू फंड ने 30.51% सालाना रिटर्न दिया.टेम्पलटन इंडिया वैल्यू फंड का रिटर्न 29.04% रहा.एचएसबीसी वैल्यू फंड ने 28.40% रिटर्न दिया.Value Mutual Funds: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह जानना जरूरी है कि कौन-सा फंड कैसा रिटर्न दे रहा है. हालांकि, पुराने रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं होते, लेकिन इससे फंड की अब तक की परफॉर्मेंस का अंदाजा जरूर मिलता है.
आज हम बात कर रहे हैं वैल्यू म्यूचुअल फंड्स की, जिनमें से कुछ ने पिछले 5 सालों में 20 फीसदी से ज्यादा सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. अगर किसी ने इनमें 1 लाख रुपये का निवेश 5 साल पहले किया होता और उसे 20 फीसदी रिटर्न मिलता, तो आज वो रकम 2.48 लाख रुपये हो जाती.
वैल्यू फंड क्या होते हैं?
वैल्यू फंड्स ऐसे स्टॉक्स में निवेश करते हैं जो फिलहाल अंडरवैल्यूड यानी सस्ते मिल रहे हैं, लेकिन भविष्य में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होती है. इनमें कम से कम 65 फीसदी हिस्सा शेयरों में लगाया जाता है. 30 जून 2025 तक इस कैटेगरी में कुल 24 स्कीमें थीं, जिनका एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 2.03 लाख करोड़ रुपये था.
टॉप वैल्यू म्यूचुअल फंड्स (5 साल का रिटर्न)आदित्य बिड़ला सन लाइफ वैल्यू फंड- 25.86 फीसदीबंधन वैल्यू फंड- 30.51 फीसदीएचएसबीसी वैल्यू फंड- 28.40 फीसदीआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू- 27.26 फीसदीजेएम वैल्यू फंड- 27.61 फीसदीनिप्पॉन इंडिया वैल्यू फंड- 27.90 फीसदीटेम्पलटन इंडिया वैल्यू फंड- 29.04 फीसदी
बंधन वैल्यू फंड ने मारी बाजी
बंधन वैल्यू फंड ने 30.51 फीसदी के शानदार सालाना रिटर्न के साथ पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद टेम्पलटन इंडिया वैल्यू फंड (29.04 फीसदी) और एचएसबीसी वैल्यू फंड (28.40 फीसदी) का नंबर आता है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंLocation :New Delhi,Delhihomebusiness5 साल में दोगुना से ज्यादा रिटर्न! इन वैल्यू म्यूचुअल फंड्स ने मचाया धमाल
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News