Last Updated:April 24, 2025, 19:26 ISTबाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई म्यूचुअल फंड कैटेगरीज ने निवेशकों को कमजोर रिटर्न दिया है.लेकिन कई सेक्टोरल फंड्स ने बीते 5 सालों में निवेशकों को बंपर रिटर्न दिया है.निवेशकों को राजा बना रहे ये फंडहाइलाइट्सक्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 5 सालों में 41.24 फीसदी रिटर्न दिया है.आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने 38.88% रिटर्न दिया है.निप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड ने 35.33% रिटर्न दिया है.नई दिल्ली. अगर आपके पास कुछ कुछ पैसे हैं और आप सोच रहे हैं कि किस म्यूचुअल फंड में निवेश करें, तो सबसे अच्छा तरीका ये है कि पहले उस फंड के रिटर्न्स को उसी कैटेगरी के दूसरे फंड्स से तुलना करके देखें. यहां हम आपको ऐसे म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में बंपर रिटर्न दिया है और जो खासतौर पर किसी एक सेक्टर या थीम में निवेश करते हैं.
सेक्टोरल फंड्स वे होते हैं जो अपने कुल पैसे का कम से कम 80% एक ही सेक्टर या थीम (जैसे आईटी, फार्मा, बैंकिंग आदि) में लगाते हैं. अभी मार्केट में ऐसे कुल 212 सेक्टोरल/थीमैटिक फंड्स हैं, जिनका कुल एयूएम लगभग 4.55 लाख करोड़ रुपये है. यहां पांच टॉप सेक्टोरल म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट दी जा रही है, जिन्होंने पिछले 5 सालों में शानदार रिटर्न दिए हैं. कुछ ने तो 41% तक का सीएजीआर रिटर्न भी दिया है.
Quant Infrastructure Fundक्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ने लॉन्ग टर्म में जबरदस्त कमाई कर निवेशकों का भरोसा जीतने का काम किया है. इस म्यूचुअल फंड ने पिछले 5 सालों में 41.24 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.
ICIC Prudential Infrastructure Fundआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एक सेक्टोरल म्यूचुअल फंड है. ये म्यूचुअल फंड इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों में निवेश करने का काम करता है. इसने बीते 5 सालों में 38.88 फीसदी रिटर्न दिया है.
ICICI Commodities Fundआईसीआईसीआई कमोडिटीज फंड ने बीते 5 सालों में 38.80 फीसदी रिटर्न दिया है.
Nippon India Power & Infra Fundनिप्पॉन इंडिया पावर एंड इंफ्रा फंड ने बीते 5 सालों में 35.33 फीसदी रिटर्न दिया है.
HDFC Infrastructure Fund एचडीएफसी इंफ्रास्ट्रक्चर फंड भी एक सेक्टोरल म्यूचुअल फंड है. इसने बीते 5 सालों में 35.30 फीसदी रिटर्न दिया है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 19:18 ISThomebusinessये हैं टॉप-5 सेक्टोरल म्यूचुअल फंड, 5 साल में दिया 41% तक छप्पड़फाड़ रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News