Agency:News18HindiLast Updated:February 15, 2025, 11:09 ISTTop-5 Flexi Cap Fund: म्यूचुअल फंड की खास कैटेगरी होती है फ्लेक्सी कैप फंड की. इस स्कीम में आने वाला पैसा कई तरह से निवेश किया जाता है. इसकी वजह से फंड मैनेजर इनका कई जगहों पर निवेश करके बंपर रिटर्न देते हैं.आइ…और पढ़ेंटॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 29% तक दिया मुनाफाहाइलाइट्सकुछ फ्लेक्सी कैप फंड्स ने 5 साल में 20-29% रिटर्न दिया.क्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने 29.73% रिटर्न दिया.पराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड का रिटर्न 23.44% रहा.Top-5 Flexi Cap Fund: फ्लेक्सी कैप फंड्स को इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की सबसे पॉपुलर कैटेगरी में शामिल है. फ्लेक्सी कैप फंड्स मार्केट कैप के हिसाब से अलग-अलग कैटेगरी के शेयरों में निवेश का मौका देते हैं. यहां हम उन टॉप-5 फ्लेक्सी कैप फंड्स की जानकारी दे रहे हैं, जिन्होंने पिछले 5 साल में 20 फीसदी से 29 फीसदी तक सालाना रिटर्न दिया है.
फ्लैक्सी कैप एक इक्विटी म्यूचुअल फंड होता है, जिसके पास निवेश करने के लिए लचीलापन होता है. इसमें फंड मैनेजर को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में निवेश करने की पूरी आजादी होती है. सेबी की परिभाषा के मुताबिक, फ्लेक्सी कैप फंड के पोर्टफोलियो का कम से कम 65 फीसदी हिस्सा हर वक्त इक्विटी में निवेश होना चाहिए.
मल्टी कैप फंड से अलग होते हैं फ्लैक्सी कैप फंडफ्लैक्सी कैप म्यूचुअल फंड की सबसे नई कैटेगरी है जिसे सेबी ने 6 नवंबर, 2020 के सर्कुलर के जरिए घोषित किया था. इस सर्कुलर में मार्केट रेगुलेटर ने बताया था कि इन स्कीम्स को बड़े कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करने की पूरी स्वतंत्रता है. ये मल्टी कैप फंड से अलग होते हैं, जिनमें तीनों कैटेगरी यानी स्मॉल कैप, मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स में कम से कम 25 फीसदी का मिनिमम रेश्यो बनाए रखना अनिवार्य होता है.
Quant Flexi Cap Fundक्वांट फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 सालों में इसने 29.73 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 6,831.14 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Franklin India Flexi Cap Fund फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 सालों में इसने 20.51 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 17,343.70 करोड़ रुपये का एयूएम है.
HDFC Flexi Cap Fundएचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 सालों में इसने 22.45 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 67,038.96 करोड़ रुपये का एयूएम है.
JM Flexicap Fundजेएम फ्लेक्सीकैप फंड ने पिछले 5 सालों में इसने 22.08 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 5,363.85 करोड़ रुपये का एयूएम है.
Parag Parikh Flexi Cap Fundपराग पारिख फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 5 सालों में इसने 23.44 फीसदी रिटर्न दिया है. इस फंड के पास 90,681.07 करोड़ रुपये का एयूएम है.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 15, 2025, 11:09 ISThomebusinessगजब के फंड! इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने 5 साल में दिया 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News