Last Updated:May 18, 2025, 16:54 ISTTop Focused Mutual Funds: बीते 5 सालों में कुछ ऐसे फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स रहे हैं जिन्होंने 25 फीसदीू से भी ज्यादा का सालाना रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल बना दिया है.निवेशकों को राजा बना रहे ये फंडहाइलाइट्सएचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड ने 5 साल में 32.18% रिटर्न दिया.आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल फोकस्ड इक्विटी फंड का रिटर्न 28.87% रहा.फ्रैंकलिन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड ने 27.45% रिटर्न दिया.नई दिल्ली. अगर आपके पास कुछ कुछ पैसे हैं और आप सोच रहे हैं कि किस म्यूचुअल फंड में निवेश करें, तो सबसे अच्छा तरीका ये है कि पहले उस फंड के रिटर्न्स को उसी कैटेगरी के दूसरे फंड्स से तुलना करके देखें. हालांकि ऐतिहासिक रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि भविष्य में योजना से किस प्रकार के रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है. पिछले रिटर्न के अलावा निवेशक दूसरे फैक्टर्स पर भी विचार कर सकते हैं, जैसे कि फंड मैनेजर का पिछला प्रदर्शन, फंड हाउस की प्रतिष्ठा, स्कीम की कैटेगरी और बाजार की ओवरऑल कंडीशन.
इस खबर में हम फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स (Focused Mutual Funds) के पिछले रिटर्न की जानकारी दे रहे हैं. फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स उन योजनाओं को कहते हैं जो मैक्सिमम 30 स्टॉक्स में निवेश करती हैं, जिसमें कम से कम 65 फीसदी इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में होता है. एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के लेटेस्ट डेटा के अनुसार, फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स की कुल 28 योजनाएं हैं जिनकी कुल एयूएम 1.5 लाख करोड़ रुपये है.
टॉप-7 फोकस्ड फंड का बीते 5 साल में रिटर्नHDFC Focused 30 Fund- 32.18 फीसदीICICI Prudential Focused Equity Fund- 28.87 फीसदीFranklin India Focused Equity Fund- 27.45 फीसदीNippon India Focused Equity Fund- 27.30 फीसदी360 one Focused Equity Fund- 25.95 फीसदीQuant Focused Fund- 25.50 फीसदीTata Focused Equity Fund- 24.58 फीसदी
फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स की कैटेगरी में एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड ने पिछले 5 सालों में 32.18 फीसदी एनुअल रिटर्न दिया है, जो सबसे ज्यादा है. निप्पॉन इंडिया फोकस्ड इक्विटी फंड ने 27.30 फीसदी, क्वांट फोकस्ड फंड ने 25.50 फीसदी और टाटा फोकस्ड इक्विटी फंड ने 24.58 फीसदी रिटर्न दिया.
(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
vinoy jhaप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ेंप्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,Delhihomebusinessइन 7 फोकस्ड फंड ने दिए जोरदार रिटर्न, निवेशकों को 25% तक का मिला है मुनाफा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News