Last Updated:March 28, 2025, 14:47 ISTबीईएमएल के शेयर बेंगलुरु मेट्रो से ₹405 करोड़ का ठेका मिलने के बाद बढ़े हैं. कंपनी का मार्केट कैप ₹14,000 करोड़ के करीब है. बीईएमएल ने छत्तीसगढ़ में नया माइनिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है.BEML ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में माइनिंग इक्विपमेंट निर्माण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा भी की थी.हाइलाइट्सBEML के शेयर बेंगलुरु मेट्रो से ₹405 करोड़ का ठेका मिलने से बढ़े.BEML ने छत्तीसगढ़ में नया माइनिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की.BEML का मार्केट कैप ₹14,000 करोड़ के करीब पहुंचा.नई दिल्ली. सरकारी कंपनी भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल (BEML) के शेयर दो दिन से रॉकेट बने हुए हैं. गुरुवार को 17 फीसदी बढत के साथ बंद होने के साथ आज यानी शुक्रवार को भी यह सरकारी शेयर 7% की तेजी के साथ ₹3,366.10 तक पहुंच गया. इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप ₹14,000 करोड़ के करीब हो गया. गुरुवार को यह ₹3,132.65 पर बंद हुआ था. हालांकि, यह शेयर अब भी अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर ₹5,489.15 से 40% नीचे ट्रेड कर रहा है, लेकिन 52-सप्ताह के निचले स्तर से अब यह 45% ऊपर कारोबार कर रहा है. BEML रक्षा मंत्रालय के तहत कार्यरत एक बहु-प्रौद्योगिकी कंपनी है और यह रक्षा, रेलवे, ऊर्जा, खनन और निर्माण जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.
बीईएमएल शेयर में आई इस जोरदार तेजी के पीछे कंपनी को बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (BMRCL) से ₹405 करोड़ के मिले ठेके का हाथ है. बीईएमएल ने शुक्रवार को ठेका मिलने की जानकारी दी. बीईएमएल ने बयान में कहा कि इस ठेके में बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन (42 डिब्बे) की आपूर्ति शामिल है. इससे अनुबंध के तहत ट्रेन सेट की कुल संख्या 53 (318 डिब्बे) से बढ़कर 60 (360 डिब्बे) हो जाएगी. कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा, ‘‘ यह अतिरिक्त ठेका विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप है.’’
छत्तीसगढ़ में नया माइनिंग प्लांटBEML ने हाल ही में छत्तीसगढ़ में माइनिंग इक्विपमेंट निर्माण संयंत्र स्थापित करने की घोषणा भी की थी. यह प्लांट डंप ट्रक, वाटर स्प्रिंकलर और मोटर ग्रेडर का निर्माण करेगा, जिससे खनन और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र की बढ़ती मांग पूरी होगी. यही नहीं हाल ही में बीईएमएल और Siemens India ने एक समझौता (MoU) किया है, जिससे सेमी-हाई-स्पीड और उपनगरीय यात्री ट्रेन खंड, मेट्रो और कम्यूटर रेल बाजारों में संयुक्त अवसरों का पता लगाया जा सके.
ब्रोकरेज की रायएचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, BEML का डेली RSI 50 से ऊपर पहुंच चुका है, जो तेजी के रुझान को दर्शाता है. कंपनी का स्टॉक 10 और 20 दिन के EMA से ऊपर ट्रेड कर रहा है और इसने पिछले स्विंग हाई को तोड़ दिया है. HDFC सिक्योरिटीज ने बीईएमएल शेयर को ₹2,910 का टार्गेट प्राइस दिया था, जिसे शेयर पहले ही पार कर चुका है. एंटीक ब्रोककिंग ने भी इस शेयर को बाय रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस ₹4,114 तय किया है. ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने इसे ‘एक्यूमलेट’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस ₹3,561 तय किया है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 28, 2025, 14:47 ISThomebusinessदो दिन से रॉकेट बना हुआ है यह सरकारी शेयर, जानिए क्यों है जोश हाई
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News