Last Updated:May 21, 2025, 08:03 ISTBelrise Industries IPO : बेलराइज इंडस्ट्रीज का 2150 करोड़ रुपये का आईपीओ 21 मई 2025 को खुलेगा और 23 मई तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा. प्राइस बैंड 85-90 रुपये है. शेयर 28 मई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंग…और पढ़ेंबेलराइज इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी है.नई दिल्ली. ऑटो पार्ट्स निर्माता कंपनी बेलराइज इंडस्ट्रीज का आईपीओ आज यानी 21 मई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. निवेशक इस इश्यू में 23 मई तक पैसा लगा सकते हैं. 2150 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 23.89 करोड़ शेयरों का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 85 रुपये से 90 रुपये तय किया है. एक लॉट में 166 शेयर है. रिटेल निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इसमें कम से कम 14940 रुपये लगाने होंगे. ग्रे मार्केट में बेलराइज आईपीओ के शेयर 9 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
बेलराइज इंडस्ट्रीज आईपीओ का 50% योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, लगभग 35% खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15% गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित है. शेयर अलॉटमेंट 26 मई को होगा और 27 मई को डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट होंगे. 28 मई को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
बेलराइज आईपीओ में क्या पैसे लगाने चाहिए
ब्रोकरेज आनंद राठी ने बेलराइज IPO को ‘सब्सक्राइब लॉन्ग टर्म’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार 90 रुपये की अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्यूएशन FY24 के EPS पर 26 गुना है. कंपनी का मार्केट कैप 8,008.9 करोड़ रुपये बैठता है. चॉइस ब्रोकिंग ने भी बेलराइज इंडस्ट्री के आईपीओ को ‘सब्सक्राइब’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के मुताबिक, बेलराइज इंडस्ट्रीज शीट मेटल प्रेसिंग और फैब्रिकेशन के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी है. कंपनी की वर्टिकली इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी, इनोवेशन और टेक्नोलॉजी से लैस प्रोसेसिंग क्षमता इसकी सबसे बड़ी ताकत हैं.
कंपनी प्रोफाइल
बेलराइज इंडस्ट्रीज ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो दोपहिया, तिपहिया, चारपहिया, कमर्शियल और एग्री व्हीकल्स के लिए सेफ्टी क्रिटिकल सिस्टम और इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी का क्लाइंट बेस बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा, रॉयल एनफील्ड, जगुआर लैंड रोवर, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा तक फैला हुआ है. वित्त वर्ष 24 में कंपनी का रेवेन्यू 7,555.67 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 352.70 करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष 25 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि तक कंपनी का रेवेन्यू 6,064.76 करोड़ रुपये और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 245.47 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए OXBIG NEWS NETWORK जिम्मेदार नहीं होगा.)
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें OXBIG NEWS NETWORK India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,DelhihomebusinessBelrise Industries : आज खुलेगा बेलराइज आईपीओ, आपको लगाने चाहिए पैसे या नहीं?
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News