Last Updated:March 06, 2025, 17:40 ISTBEL dividend 2025 record date : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने 2024-25 के लिए शेयरधारकों को इंटरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है. 1.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड 11 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर…और पढ़ेंहाइलाइट्सBEL ने 2024-25 के लिए 1.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया.11 मार्च 2025 को डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की गई है.BEL के शेयर ने 4 साल में 1600% से अधिक रिटर्न दिया है.BEL dividend 2025 record date : भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने अपने शेयरधारकों को खुश करने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने 2024-25 के वित्तीय वर्ष के लिए इंटरिम डिविडेंड (अंतरिम लाभांश) देने का फैसला किया है. यह डिविडेंड 1.50 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से दिया जाएगा.
मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, BEL की बोर्ड मीटिंग 5 मार्च 2025 को हुई थी. इस मीटिंग में कंपनी ने 11 मार्च, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. रिकॉर्ड डेट का मतलब है कि इस दिन तक जिन शेयरधारकों के पास BEL के शेयर होंगे, उन्हें ही डिविडेंड मिलेगा. डिविडेंड की रकम ऐलान के 30 दिनों के अंदर शेयरधारकों के खाते में पहुंच जाएगी.
इससे पहले, 25 फरवरी को BEL ने एक्सचेंज को बताया था कि वह 5 मार्च को बोर्ड मीटिंग करेगी. इस मीटिंग में डिविडेंड पर फैसला लिया जाना था. BEL ने सितंबर 2022 में बोनस शेयर भी जारी किए थे. उस समय हर एक शेयर पर दो अतिरिक्त शेयर दिए गए थे. इसके अलावा, कंपनी ने 2016 और 2018 में शेयर बायबैक भी किया था और 10 रुपये वाले शेयर को 1 रुपये में स्प्लिट किया था.
5 मार्च को BEL के शेयरों में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 3.86 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 274.92 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले के दो दिनों में भी शेयर में अच्छी खासी तेजी आई थी. आज गुरुवार (6 मार्च) को इसके शेयर में हल्की (0.76%) गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 272.95 रुपये पर बंद हुआ है.
मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है BEL का शेयरइस सरकारी कंपनी का शेयर पिछले कुछ वर्षों में मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. 10 जुलाई 2024 को इस स्टॉक ने 340.50 रुपये का ऑल टाइम हाई बनाया था. लगभग 4 साल पहले मई 2020 में BEL का शेयर 19 रुपये के नीचे था. इस लिहाज से यह लगभग 4 वर्षों में 1600 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे चुका है. अगर किसी ने 19 रुपये के भाव पर 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो आज वह लगभग 17 लाख रुपये का मालिक होता. इस दौरान कंपनी कई बार डिविडेंड भी दे चुकी है, उसका रिटर्न अलग है. कंपनी ने 2023 और 2024 में कब-कब रिटर्न दिए हैं, उसकी हिस्ट्री नीचे टेबल में है-
PurposeRsEx-Dateफाइनल डिविडेंड0.814-Aug-24अंतरिम डिविडेंड0.722-Mar-24अंतरिम डिविडेंड0.709-Feb-24फाइनल डिविडेंड0.617-Aug-23अंतरिम डिविडेंड0.624-Mar-23
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का कामभारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भारत सरकार की एक प्रमुख डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. इसकी स्थापना 1954 में हुई थी, और यह मुख्य रूप से रक्षा सेवाओं के लिए हाईब्रिड इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है. BEL भारत की सेनाओं को रडार, मिसाइल सिस्टम, संचार उपकरण, नाइट विजन डिवाइस, और साइबर सुरक्षा समाधान प्रदान करता है. इसके अलावा, यह सिविल उपयोग के लिए भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तैयार करता है, जैसे स्मार्ट सिटीज के लिए समाधान, स्वास्थ्य उपकरण, और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs).
BEL भारत को कैसे बदल रहा है?BEL भारत को आत्मनिर्भर (Aatmanirbhar Bharat) बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है. यह “मेक इन इंडिया” पहल के तहत स्वदेशी रक्षा तकनीक विकसित कर रहा है, जिससे भारत की रक्षा क्षमता मजबूत हो रही है और विदेशी निर्भरता कम हो रही है.
दुनिया में भारत की स्थिति को कैसे बदल रहा है?BEL के अत्याधुनिक रक्षा उत्पाद भारत को वैश्विक स्तर पर मजबूत बना रहे हैं. यह कई देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है, जिससे भारत एक विश्वसनीय रक्षा निर्यातक बन रहा है. इसकी अत्याधुनिक तकनीक और स्वदेशी नवाचार भारत की वैश्विक साख को बढ़ा रहे हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 06, 2025, 17:40 ISThomebusiness4 साल में 1 लाख के बना दिए 17 लाख, ऊपर से तय कर दी डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News