Last Updated:May 13, 2025, 10:22 ISTपाकिस्तान के साथ सीजफायर के बाद कल रात पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सेना के साथ-साथ भारतीय हथियारों की क्षमताओं की भी तारीफ की. इसके बाद आज सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में अच्…और पढ़ेंहाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय हथियारों की तारीफ की.सरकारी डिफेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी आई.BEL और HAL के शेयरों में उछाल के साथ कारोबार हो रहा.मुंबई. युद्ध में पाकिस्तान को धूल चटाने के बाद कल रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक-एक कर पड़ोसी को कई सख्त संदेश दिए. उन्होंने सेना के पराक्रम को भी सराहा. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत हथियारों की क्षमता और ताकत पूरी दुनिया ने देखी. इसके बाद आज सुबह शेयर बाजार खुलते ही डिफेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. खासकर, सरकारी रक्षा क्षेत्र की कंपनियों, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और पारस डिफेंस समेत कई शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं.
हालांकि, सबसे ज्यादा तेजी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के शेयरों में देखने को मिल रही है. बीईएल के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुके हैं और 332 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.
भारत इलेक्ट्रॉनिक का डिफेंस बिजनेस
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन एक नवरत्न कंपनी है. BEL का मुख्य काम भारतीय सेनाओं के लिए अत्याधुनिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स और सिस्टम का डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सप्लाई करना है. इनमें रडार सिस्टम, कम्युनिकेशन उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध प्रणाली, टैंक और बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है. इसके अलावा, मिसाइल से संबंधित उपकरण भी तैयारी करती है.
HAL के शेयरों में भी तेजी
इसके अलावा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयरों में भी ढाई फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. एचएएल के शेयर 4543 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भी डिफेंस मिनिस्ट्री के तहत काम करने वाली एक सरकारी कंपनी है. एचएएल रक्षा विमान और हेलीकॉप्टर का निर्माण करती है. तेजस और ध्रुव जैसे विमानों का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने किया है.
(डिस्क्लेमर: यह शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है. चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें.)
Chandrashekhar Guptaचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल …और पढ़ेंचंद्रशेखर गुप्ता, टीवी और डिजिटल मीडिया में 14 साल से सक्रिय हैं. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने जी न्यूज में काम किया है. वर्तमान में वह hindi.news18.com के बिजनेस सेक्शन पर काम कर रहे हैं. वे पर्सनल … और पढ़ेंभारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखेंLocation :New Delhi,New Delhi,Delhihomebusinessकल पीएम मोदी ने की भारतीय हथियारों की तारीफ, आज भागने लगे डिफेंस शेयर
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News