बीयर मार्केट क्या है? कैसे समझें मंदड़ियों के शिंकजे में फंस गया है बाजार

0
12
बीयर मार्केट क्या है? कैसे समझें मंदड़ियों के शिंकजे में फंस गया है बाजार

Last Updated:April 12, 2025, 22:02 ISTबीयर मार्केट में शेयर बाजार 20% या अधिक गिरता है, जिससे निवेशकों में डर और बेचैनी होती है. 2008 की ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और 2020 का कोविड क्रैश इसके उदाहरण हैं. बीयर मार्केट में घबराएं नहीं, SIP चालू रखें …और पढ़ेंहाइलाइट्सबीयर मार्केट में शेयर बाजार 20% या अधिक गिरता है.2008 की ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और 2020 का कोविड क्रैश उदाहरण हैं.बीयर मार्केट में घबराएं नहीं, SIP चालू रखें और लॉन्ग टर्म सोचें.नई दिल्ली. जब शेयर बाजार में लगातार गिरावट का सिलसिला शुरू हो जाता है और निवेशकों के बीच डर और बेचैनी का माहौल बन जाता है, तो ऐसे समय को ‘बीयर मार्केट’ कहा जाता है. यह स्थिति तब बनती है जब कोई स्टॉक इंडेक्स अपने हालिया ऊंचे स्तर से 20% या उससे ज़्यादा गिरावट दर्ज करता है और गिरावट का यह दौर कुछ हफ्तों या महीनों तक लगातार बना रहता है. बीयर मार्केट में निवेशकों का आत्मविश्वास टूटता है, ट्रेंड बदल जाता है और तेज़ी की उम्मीदें पीछे छूटने लगती हैं.

भारत समेत दुनियाभर के बाजार इस तरह के फेज़ से समय-समय पर गुजरते रहे हैं. 2008 की ग्लोबल फाइनेंशियल क्राइसिस और 2020 का कोविड क्रैश इसके बड़े उदाहरण हैं. हालांकि हर बार बीयर मार्केट डर की तरह आता है, लेकिन कई समझदार निवेशकों के लिए यह एक मौके की तरह भी होता है – सस्ते भाव पर अच्छी क्वालिटी के स्टॉक्स खरीदने का.

बीयर मार्केट की पहचान कैसे करें?बीयर मार्केट का पहला और सबसे बड़ा संकेत होता है लगातार गिरते हुए इंडेक्स. अगर निफ्टी या सेंसेक्स जैसी बेंचमार्क इंडेक्स अपने हाई से 20% या उससे ज्यादा गिर जाएं और रिकवरी के संकेत दूर-दूर तक न दिखें, तो यह बीयर फेज़ का स्पष्ट संकेत होता है. साथ ही इस दौरान FII और DII की भारी बिकवाली, वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) का अचानक बढ़ना, IPO मार्केट में ठहराव, और स्मॉल व मिडकैप शेयरों की भारी पिटाई जैसी चीज़ें साफ दिखाई देती हैं.

क्या करें जब बाजार मंदड़ियों के दौर में हो?सबसे पहले, घबराएं नहीं. बीयर मार्केट में हड़बड़ी में लिए गए फैसले नुकसानदेह हो सकते हैं. SIP चालू रखें, fundamentally strong कंपनियों पर ध्यान दें और लॉन्ग टर्म पर्सपेक्टिव रखें. कर्ज़ से बचें और कोशिश करें कि panic selling से दूर रहें. ध्यान रहे, बीयर मार्केट हमेशा के लिए नहीं रहता – हर गिरावट के बाद तेज़ी आती है, और वही वक्त असली निवेशकों के लिए कमाई का मौका बन सकता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 12, 2025, 22:02 ISThomebusinessबीयर मार्केट क्या है? कैसे समझें मंदड़ियों के शिंकजे में फंस गया है बाजार

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here