कई दिनों से पिट रहे बैंकिंग शेयर अचानक भागे, अचानक मिली 60000 करोड़ की सौगात

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 11:33 ISTआरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए कुछ अहम उपायों का ऐलान किया है. इसके बाद बैंकिंग शेयरों में खासतौर पर तेजी देखने को मिल रही है.हाइलाइट्सआरबीआई ने बैंकिंग सिस्टम में 60,000 करोड़ की लिक्विडिटी बढ़ाने का ऐलान किया.एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक के शेयरों में तेजी आई.आरबीआई 3 किश्तों में यह रकम बैंकिंग सिस्टम में डालेगा.मुंबई. आरबीआई के एक फैसले ने कई दिनों से गिरावट झेल रहे हैं बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में आज जोश भर दिया है. एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक समेत कई बैंकिंग शेयर अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. दरअसल, सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकिंग सिस्टम में लिक्विडिटी (नकदी) बढ़ाने के लिए तीन किस्तों में 60,000 करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियां खरीदने और कई अन्य कदमों की घोषणा की. इसके बाद बैंकिंग शेयरों में यह तेजी देखने को मिली है.

आरबीआई ने बैंकिंग तरलता की स्थिति के प्रबंधन उपायों के तहत 31 जनवरी, 2025 को छह महीने की अवधि के लिए पांच अरब डॉलर के अमेरिकी डॉलर/रुपये की खरीद/बिक्री अदला-बदली नीलामी की भी ऐलान किया है.

केंद्रीय बैंक ने तरलता बढ़ाने के लिए कहा कि 30 जनवरी, 13 फरवरी और 20 फरवरी को 20,000 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में कुल 60,000 करोड़ रुपये की राशि के लिए भारत सरकार की प्रतिभूतियों की मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) खरीद नीलामी आयोजित की जाएगी.

इसके अलावा, 50,000 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए 56-दिवसीय परिवर्तनीय दर रेपो (वीआरआर) नीलामी भी सात फरवरी को आयोजित की जाएगी. आरबीआई ने कहा, ‘‘केंद्रीय बैंक उभरती हुई तरलता और बाजार स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेगा और व्यवस्थित नकदी की स्थिति सुनिश्चित करने के लिए उचित उपाय करेगा.’’

आरबीआई के ऐलान से बैंकों को कैसे होगा फायदा

जियोजित फाइनेंशियल सर्विस के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ वी के विजयकुमार ने कहा, “बैंकिंग प्रणाली में लगभग 1.5 ट्रिलियन रुपये की तरलता बढ़ाने के उपायों की आरबीआई की घोषणा बाजार के लिए पॉजिटिव है. इसके साथ ही फरवरी की पॉलिसी बैठक में एमपीसी द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है. ऐसी स्थिति में बैंकों को लाभ होने की संभावना है.”

(भाषा से इनपुट के साथ)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 11:33 ISThomebusinessकई दिनों से पिट रहे बैंकिंग शेयर अचानक भागे, अचानक मिली 60000 करोड़ की सौगात

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -