56 रुपये डिविडेंड, साथ में एक बदले 4 बोनस शेयर, बजाज फाइनेंस का ऐलान

Must Read

मुंबई. शेयर बाजार में आज बजाज ग्रुप की 2 बड़ी कंपनी बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. दरअसल, कल दोनों कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए. खास बात है कि दोनों कंपनियों को मुनाफा हुआ. लेकिन, बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को 56 रुपये डिविडेंड और बोनस शेयर, दोनों देने का ऐलान किया है.

कैसे रहे Q4 रिजल्ट

बजाज फाइनेंस का एकल आधार पर शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 3,402 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. बजाज फाइनेंस ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 15,808 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल की समान तिमाही में 12,764 करोड़ रुपये थी. बजाज फाइनेंस की 31 मार्च, 2025 तक प्रबंधन अधीन कुल परिसंपत्ति 26 प्रतिशत बढ़कर 4,16,661 करोड़ रुपये हो गईं.

डिविडेंड के साथ बोनस शेयर देने का ऐलान

बजाज फाइनेंस ने 44 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का अंतरिम डिविडेंड और 12 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी घोषित किया है. इससे कंपनी द्वारा आज घोषित कुल लाभांश 56 रुपये प्रति शेयर हो जाएगा.

कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 30 मई निर्धारित की है, और इसका पेमेंट 28 जुलाई को या उसके आसपास किया जाएगा. वहीं, स्पेशल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 मई निर्धारित की गई है और इसका भुगतान पात्र शेयरधारकों को 26 मई को किया जाएगा.

इसके अलावा, बजाज फाइनेंस ने अपने शेयरधारकों को 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि पात्र शेयरहोल्डर्स को एक बदले 4 शेयर मिलेंगे.

वहीं, बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च 2025 को समाप्त चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की जनवरी-मार्च तिमाही में 2,119 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये प्रति शेयर यानी एक रुपये के अंकित मूल्य पर 100 प्रतिशत लाभांश की सिफारिश की.

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -