गर्मियों से पहले पकड़ें ये स्टॉक्स, कहलाते हैं समर किंग! मिलेगा धांसू रिटर्न?

Must Read

Last Updated:March 22, 2025, 03:01 ISTगर्मियों में शेयर मार्केट में तेजी की उम्मीद है. एबीबी पावर, सिम्फनी, वोल्टास और व्हर्लपूल के शेयरों में निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. ब्लू स्टार के शेयरों में गिरावट की आशंका है. निवेश से पहले सर्टिफाइड इ…और पढ़ेंइन शेयरों से अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना है.हाइलाइट्सगर्मियों में शेयर मार्केट में तेजी की उम्मीद.एबीबी पावर, सिम्फनी, वोल्टास, व्हर्लपूल में निवेश से अच्छा रिटर्न.ब्लू स्टार के शेयरों में गिरावट की आशंका.नई दिल्ली. गर्मियां के आने के साथ-साथ शेयर मार्केट में भी तेजी लौट रही है. गर्मियों में कूलर, फ्रिज या एसी कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स होते हैं जिनका इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है. यही कारण है इनकी सेल में इजाफा हो जाता है. आज हम 5 ऐसे शेयरों के बारे में बताएंगे जिनसे इन गर्मियों में आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. यह स्टॉक्स ईटी मार्केट द्वारा चुने गए हैं.

हम आपको 4 ऐसे शेयर बता रहे हैं जिनमें निवेश से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. जबकि एक स्टॉक वो जिसमें एनालिस्ट्स को गिरावट की आशंका दिख रही है. आइए इन स्टॉक्स के बारे में जानते हैं.

एबीबी पावर- 52 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के मार्केट कैप वाली इस कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी से ज्यादा के रिटर्न की उम्मीद है. अभी इसका शेयर की कीमत 50 रुपये से थोड़ी ज्यादा है. अब यह कंपनी हिताची एनर्जी बन चुकी है. यह पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन के लिए सॉल्यूशन और सर्विसेज देती है.

सिम्फनी- कूलिंग सॉल्यूशंस मुहैया कराने वाली कंपनी के शेयरों में एनालिस्ट्स को 26 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. अभी इस शेयर की कीमत 1159 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 8000 करोड़ रुपये है.

वोल्टास- कंपनी का मार्केट कैप 48000 करोड़ रुपये से अधिक है. इसके शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी की उम्मीद है. वोल्टास टाटा ग्रुप की कंपनी है. यह कंपनी एसी और फ्रिज बनाती है.

व्हर्लपूल- फ्रिज मार्केट की शीर्ष कंपनियों में से एक व्हर्लपूल इंडिया के शेयरों में एनालिस्ट्स को 42 फीसदी की तेजी की उम्मीद है. इस कंपनी का मार्केट कैप 12489 करोड़ रुपये है.

ब्लू स्टार- इनके अलावा एक शेयर और जिससे एनालिस्ट्स ने दूर रहने की सलाह दी है. यह शेयर है ब्लू स्टार का. कंपनी का मार्केट कैप 45413 करोड़ रुपये है और इसमें 14 परसेंट की गिरावट का अनुमान है.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 22, 2025, 03:01 ISThomebusinessगर्मियों से पहले पकड़ें ये स्टॉक्स, कहलाते हैं समर किंग! मिलेगा धांसू रिटर्न?

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -