₹30 से कम का स्टॉक, 3 साल में 540% से ज्यादा का रिटर्न, अब मिलेगा बोनस शेयर

Must Read




नई दिल्ली. माइक्रोकैप टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरर अक्सिता कॉटन लिमिटेड ने बोनस शेयर आवंटन के लिए रिकॉर्ड डेट की संशोधित तारीख की घोषणा की है. कंपनी ने 9 अगस्त 2024 को बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की थी. कंपनी ने 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर देगी. अक्सिता कॉटन लिमिटेड ने बोनस शेयर के आवंटन के लिए शुक्रवार, 20 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है. रिकॉर्ड डेट वह तारीख होती है जिस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की संख्या देखती है. इससे एक दिन पहले एक्स-डेट होती लेकिन अब वह भी रिकॉर्ड डेट के दिन ही होने लगी है. एक्स-डेट का महत्व यह होता है कि इस तारीख से पहले अगर शेयर खरीद लिया गया तो उसका बोनस का लाभ शेयरधारक को मिल जाएगा. इस तिथि के बाद शेयर खरीदने पर उन्हें घोषित बोनस शेयर का लाभ नहीं मिल पाएगा.

कंपनी 3 शेयरों के बदले 1 बोनस शेयर देगी. कंपनी के इस प्रस्ताव पर शेयरधारकों की मंजूरी मिलना बाकी है. कंपनी के शेयर की कीमत 13 सितंबर 2024 को 21.84 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुई है, जिसमें 1.93% की गिरावट आई है. इसके 52-सप्ताह का उच्चतम और न्यूनतम मूल्य क्रमशः 22.51 रुपये और 21.75 रुपये रहा है. अक्सिता कॉटन लिमिटेड के शेयरों ने पिछले तीन वर्षों में 561% का शानदार रिटर्न दिया है.

कंपनी ने पहले दिसंबर 22, 2023 को 1:3 के अनुपात में बोनस शेयर आवंटित करने की घोषणा की थी और 2023 में एक शेयर बायबैक की योजना भी बनाई थी. FY24 के लिए कंपनी ने 0.10 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी. इसकी एक्स-डेट 28 अगस्त 2024 थी. वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही के लिए कंपनी को 154.93 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ. कंपनी का शुद्ध लाभ 3.54 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी की प्रति शेयर आय 0.13 रुपये है.

अक्सिता कॉटन का मार्केट कैप 570 करोड़ रुपये है. इसके शेयर पिछले 1 हफ्ते में बीएसई पर 1.87 फीसदी और बीते 1 महीने में करीब 12 फीसदी गिरे हैं. वहीं, 1 साल में इस शेयर ने 7.06 फीसदी का मुनाफा कराया है. 3 साल में यह शेयर 542.35 फीसदी तक चढ़े हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गया स्टॉक्स सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Share market, Stock market





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -