DMart Share: डीमार्ट के शेयरों में तिमाही नतीजों के बाद जबरदस्त तेजी आई है. आज बढ़त के साथ खुलते ही शेयर ने 15 फीसदी की तेजी दिखा दी. डीमार्ट का शेयर 3570 रुपये के स्तर पर खुला और इसने 4152 रुपये का हाई लगा दिया. रिटेल चैन डीमार्ट का संचालन करने वाली एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू, 17.5 प्रतिशत बढ़कर 15,565.23 करोड़ रुपये रहा.
एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने एक्सचेंज को दी सूचना में बताया कि कंपनी ने एक साल पहले, दिसंबर तिमाही में 13,247.33 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया था। उसके दिसंबर, 2024 तक कुल स्टोर की संख्या 387 थी.
ये भी पढ़े- शेयर है या जादू का पिटारा! 4 साल में 903% दमदार रिटर्न, ₹1 लाख के बन गए ₹10 लाख
क्या है ब्रोकरेज की राय
डीमार्ट के तिमाही नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर अलग-अलग टारगेट दिए. अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी मैक्वेरी और मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर मंदी करने की सलाह बरकरार रखी, खासकर इसलिए क्योंकि डेवलपमेंट के फ्रंट पर कंपनी की स्थिति कमजोर दिख रही है.
दूसरी ओर, हांगकांग स्थित ब्रोकरेज हाउस CLSA ने एवेन्यू सुपरमार्ट्स पर अपना तेजी का नजरिया बरकरार रखा. ब्रोकरेज फर्म ने डीमार्ट के शेयरों पर आउटपरफॉर्म कॉल को बरकरार रखते हुए 5,360 रुपये का टारगेट प्राइस दिया. पिछली क्लोजिंग से यह टारगेट 50 प्रतिशत की भारी वृद्धि की संभावना को दर्शाता है.
शेयरधारक कैसे बने लखपति
डीमार्ट का शेयर कल 3568 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था और आज खुलकर इसने 4165 रुपये का हाई लगाया. ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के पास डीमार्ट के 150-200 शेयर हैं तो उसे एक दिन में 1 लाख रुपये से ज्यादा का प्रॉफिट हो गया.
बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट (डीमार्ट), राधाकिशन दमानी और उनके परिवार द्वारा संचालित रिटेल स्टोर है. डीमार्ट के स्टोर्स महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़, एनसीआर, तमिलनाडु, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में स्थित है.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: Business news, Multibagger stock, Stock market todayFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 10:15 IST
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News