Last Updated:April 20, 2025, 19:06 ISTमोतीलाल ओसवाल ने अवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर में निवेश की सलाह दी है. कंपनी की ऑर्डर बुक 28% बढ़कर ₹2,700 करोड़ हुई. टार्गेट प्राइस ₹970 तय किया है, जो करंट प्राइस से 17% ज्यादा है.अवलॉन को अमेरिका से सबसे ज़्यादा बिज़नेस मिलता है.हाइलाइट्समोतीलाल ओसवाल ने अवलॉन टेक्नोलॉजीज में निवेश की सलाह दी.अवलॉन की ऑर्डर बुक 28% बढ़कर ₹2,700 करोड़ हुई.अवलॉन का टार्गेट प्राइस ₹970, करंट प्राइस से 17% ज्यादा.नई दिल्ली. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैकचरिंग सर्विसेज सेक्टर की प्रमुख भारतीय कंपनी अवलॉन टेक्नोलॉजीज के शेयर में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. कंपनी क्लीन एनर्जी, मेडिकल टेक्नोलॉजी और मोबिलिटी जैसे तेज़ी से बढ़ते सेक्टर्स को अपनी सेवाएं देती है. कंपनी की अमेरिका में भी फैक्टरी है. चीन पर अमेरिका द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ से कंपनी को फायदा होने की उम्मीद है.
अमेरिका और ताइवान जैसे देशों के मुकाबले भारत पर बहुत कम टैरिफ है. अगर भारत पर भविष्य में 26% टैरिफ भी लग जाए, तब भी वह चीन (245%), वियतनाम (46%) और ताइवान (32%) से काफी कम होगा. इस स्थिति में चीन-ताइवान के ऑर्डर शिफ्ट होकर भारत आएंगे और इसका फायदा अवलॉन जैसी कंपनियों को होगा. अवलॉन को अमेरिका से सबसे ज़्यादा बिज़नेस मिलता है. वित्त वर्ष 2025 के पहले नौ महीनों में कुल बिक्री का 58% हिस्सा अमेरिका से आया.
28 फीसदी बढी ऑर्डर बुकअवलॉन टेक्नोलॉजिज की ऑर्डर बुक भी 28% की सालाना बढ़त के साथ ₹2,700 करोड़ तक पहुंच गई है. कंपनी का चेन्नई प्लांट भी बन गया है. यहां से बना माल निर्यात ही होगा. इसके ज़रिए आने वाले समय में अमेरिका और अन्य देशों से बढ़ती डिमांड को पूरा किया जाएगा. अवलॉन टेक्नोलॉजीज़ भारत में रेलवे के “कवच” सुरक्षा सिस्टम पर काम कर रही है, जिसे भविष्य में बड़ा बिज़नेस अवसर माना जा रहा है. जुलाई 2024 में बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर में एक गीगाफैक्ट्री शुरू की है, जहां 2 गीगावॉट की इलेक्ट्रोलाइज़र सिस्टम्स तैयार की जाएंगी.
अवलॉन शेयर टार्गेट प्राइसमोतीलाल ओसवाल का मानना है कि अवलॉन आने वाले वर्षों में इलेक्ट्रोनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में एक प्रमुख खिलाड़ी बन जाएगा. कंपनी की US और भारत दोनों जगह मज़बूत मौजूदगी, क्लाइंट्स का भरोसा और बढ़ती ऑर्डर बुक इसे आगे बढ़ने में मदद करेगी. मोतीलाल ओसवाल ने अवलॉन को खरीदने की सलाह देते हुए इसका टार्गेट प्राइस ₹970 तय किया है जो करंट प्राइस से 17% ज़्यादा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :April 20, 2025, 19:06 ISThomebusinessये शेयर देगा मोटा मुनाफा, क्यों चढ़ेगा भाव, मोतीलाल ओसवाल ने बताई सॉलिड वजह
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News